लेकपाल शेषमणि प्रजापति के हस्तांतरण या सेवामुक्त करने के संदर्भ में ग्रामीण लामबंद जिलाधिकारी के सामने रखी लेकपाल की दादागिरी, जिलाधिकारी ने लेकपाल को किया तलब भ्रष्ट अफसर बक्शे नहीं जायेगे
भदोही जिले के ग्राम पंचायत सेमरा व हरिकरनपुर के ग्रामीणों ने दबंग, रिश्वतखोर लेकपाल के खिलाफ दर्जनों की संख्या में लेकपाल के खिलाफ आवेदन पत्र जिलाधिकारी को सैपा
जिसमे लेकपाल के द्वारा अवैध धनुऊगाही वरासत हेतु 2000/- से 5000/- तक मांग की जाती है न देने की स्थिति में काम नहीं किया जाता वही ग्रामीणों का आरोप है की सरकारी जमीन, तालाब, नवीन परती पर मोटी रकम लेकर लेकपाल के द्वारा कब्जा कराया जा रहा है और लेकपाल कभी गांव नही आते और न ही ग्रामीणों का फोन उठाते है, दर्जन बार प्रार्थना पत्र एक ही व्यक्ति के खिलाफ देखकर जिलाधिकारी ने लेकपाल को किया तलब और आवश्यक कार्यवाही का दिए आश्वासन
कंप्लेन करने वालो में नन्हे विंदू देवी,मीना देवी, गायत्री, विजय,नखडू, दीपक,राजित राम, राजमणि राजकुमार, सीता,काशीनरेश व दर्जनों की संख्या में ग्रामीण थे
सुनिए फरियादी की जुबानी
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know