उतरौला नगर में स्थित दुःख हरण नाथ मन्दिर में रामलीला कमेटी के तत्वावधान में भव्य रामलीला का आयोजन चल रहा है,जो धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से लोगों के दिलों में भक्ति और आस्था की भावना को प्रबल कर रहा है। यह कार्यक्रम महंत मयंक गिरि के संरक्षण में हो रहे इस आयोजन में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामलीला के विभिन्न प्रसंगों का आनन्द उठा रहे हैं।
इस भव्य रामलीला का आयोजन भारतीय विद्यालय इण्टर कालेज के प्रांगण में किया जा रहा है, जहां पर छठवें दिन की लीला का मंचन हुआ। और कलाकारों ने मारीच वध, सीता हरण, जटायु वध और शबरी लीला जैसे महत्वपूर्ण प्रसंगों का जीवंत अभिनय प्रस्तुत किया। इन प्रसंगों में भगवान राम के आदर्श,समर्पण और भक्ति को सजीव रूप में दर्शाया गया, जिसने दर्शकों के दिलों को छू लिया है। इस धार्मिक आयोजन के  दौरान बड़ी संख्या में महिला और पुरुष श्राद्ध लु शामिल रहे, जो कलाकारों की अभिनय कला और कथा श्रवण से प्रभावित हुए। रामलीला कमेटी के सभी सदस्य और स्थानीय भक्तजन भी इस पवित्र अवसर पर मौजूद रहे, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया। रामलीला कमेटी का यह आयोजन न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है,बल्कि समाज में एकता, भाई चारे और नैतिक मूल्यों का संदेश भी प्रसारित कर रहा है।


          हिन्दी संवाद न्यूज से
          वी. संघर्ष की रिपोर्ट
             

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने