बलरामपुर-
बलरामपुर बालिका इंटर कालेज बलरामपुर में माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ की एक अति आवश्यक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय ने की मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष बजरंग बहादुर ने आये हुए सभी साथियों का स्वागत करते हुए संगठन को मजबूत करने व जिले से संबंधित शिकायतों को जिलाध्यक्ष के माध्यम से प्रदेश स्तर पर पहुचाये जिससे जल्द से जल्द समस्या का निराकरण किया जा सके।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष की सहमति से जिला कार्यकारी अध्यक्ष रमेश शुक्ला व जिला कार्यकारी मंत्री अमरेश व जिला संगठनात्मक मंत्री महेंद्र कुमार व जिला मीडिया प्रभारी अंसार अहमद सिद्दीकी, जिला उपाध्यक्ष पर सर्वसम्मति से सहमति प्रदान की गई।इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष संदीप सक्सेना ने सभी शाखा कोषाध्यक्ष से अपील की 15 नवम्बर तक प्रदेश व जिलास्तरीय अंशदान जमा कर दे।बैठक में पारित प्रस्ताव में संगठन सदस्यता को बढ़ाने,जिले में एसीपी प्रकरण पर जिला विद्यालय  निरीक्षक बलरामपुर से वार्ता कर कर्मचारियों के समस्या का समाधान कराया जाय।
इस अवसर पर उतरौला,रेहरा,तुलसीपुर के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने