राजकुमार गुप्ता। जिला बुलन्दशहर के ग्राम झांझर निवासी जिला अध्यक्ष के के सारस्वत के पुत्र चिरंजीव मयंक सारस्वत के जन्मदिन के उपलक्ष में दीन ही दीनानाथ संस्था के द्वारा निराश्रित गौमाताओं को हरा चारा खिलाकर पुण्य कमाया। संस्था के संस्थापक और अध्यक्ष पंडित राजेश अग्निहोत्री भागवताचार्य ने कहा कि गौमाता में तैंतीस कोटि देवताओं का निवास कहा गया है।गौ माता की सेवा करने से सभी देवता तो प्रसन्न होते ही हैं इसके साथ ही सभी नवग्रहों की शान्ति होती है। महाराष्ट्र की तर्ज पर उ प्र सरकार तथा बीजेपी शासित सभी राज्यों में गौमाता को राज माता घोषित करना चाहिए। मोदी जी कि इच्छा बलवती हो जाए तो गौमाता को राष्ट्र माता घोषित कर सकते हैं । गौमाता की पहली रोटी हर घर में पहले की तरह ही निकालनी चाहिए अब गौमाता के गौमूत्र और गोबर से निर्मित, दीपक, धूपबत्ती, फिनायल आदि प्रोडक्ट बाजार में उपलब्ध हैं हमें सबको अधिक से अधिक मात्रा में गौमाता के ही प्रोडक्ट प्रयोग करने चाहिए जिससे गौशालाओं और गौमाता को मजबूती मिलेगी।इस अवसर पर के के सारस्वत, मयंक सारस्वत, श्रीमती गीता सारस्वत, श्री शगुन पाल, श्री डाॅ के सी गौड़,बी एस सारस्वत, सौरभ शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने