बैंकों व प्रमुख चौराहों पर चला विशेष चेकिंग अभियान 



गिरजा शंकर गुप्ता/अंबेडकर नगर। जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा बैंकों के आसपास से टप्पेबाजी जैसी घटनाओं पर नियंत्रण लगाये जाने तथा संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी कर उन पर कार्यवाही किए जाने के क्रम में 21 अक्टूबर 2024 को जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा अपने–अपने थाना क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले बैंकों तथा प्रमुख चौराहों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के क्रम में बैंकों के आसपास संदिग्ध व्यक्तियों, बॉर्डर से लगे बैरियर तथा वाहनों की चेकिंग की जा रही है। बैंक के आसपास बिना किसी कारण घूमने वालों को कार्यवाही की चेतावनी भी दी जा रही है । बैंक के भीतर ग्राहकों को क्रमवार खड़ाकर अपनी बारी का इंतजार कर व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा रहा हैं।

 किसी भी प्रकार की लूट, छिनैती या टप्पेबाजी जैसी घटना को रोकने के लिए प्रमुख मार्गों, चौराहों तथा सूनसान स्थानों पर समस्त थानों की गरुण वाहिनी पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर बिना नंबर  प्लेट वाली गाड़ियों, काली फिल्म वाली गाड़ियों,पिकअप वाहनों पर बम्पर,दो पहिया वाहनों पर मॉडिफाई साइलेंसर व संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की विशेष रूप से चेकिंग की जा रही है। साथ ही दो पहिया वाहन पर तीन सवारी, बिना हेलमेट घूमने वाले लोगों की सघन चेकिंग कर चालान किया जा रहा है।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने