मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में कुसम्ही जंगल स्थित आदिशक्ति माँ
भगवती की प्रतिनिधि स्वरूपा बुढ़िया माई का विधिवत दर्शन-पूजन किया

मंदिर परिसर तथा वहां स्थित कुण्ड के सुंदरीकरण कार्यों का निरीक्षण किया

मुख्यमंत्री ने तालाब के सुंदरीकरण कार्यों को जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए


लखनऊ : 03 अक्टूबर, 2024

     मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद गोरखपुर में शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन कुसम्ही जंगल में स्थित आदिशक्ति माँ भगवती की प्रतिनिधि स्वरूपा बुढ़िया माई का विधिवत दर्शन-पूजन किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर तथा वहां स्थित कुण्ड के सुंदरीकरण कार्यों का निरीक्षण भी किया और मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री जी ने तालाब के सुंदरीकरण में शेष कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि घने जंगल में स्थित बुढ़िया माई का मंदिर पूर्वी उत्तर प्रदेश में लोक आस्था का बड़ा केंद्र है। लम्बे समय तक उपेक्षित रहे इस मंदिर को मुख्यमंत्री जी की पहल पर न केवल रोड कनेक्टिविटी से आच्छादित किया गया, बल्कि परिसर का सुंदरीकरण कराकर श्रद्धालुओं के लिए जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था भी की गई।
इस अवसर पर विधायक श्री विपिन सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने