उतरौला बलरामपुर दो अक्टूबर को विशेष ग्राम पंचायत में चयनित ग्राम सभा भिटोढी़ मे की एक बैठक की गई थी। जिलाधिकारी के निर्देश होने के बाद भी नोडल अधिकारी जिला व समाज कल्याण अधिकारी नदारद रहे। नोडल अधिकारी के न आने पर ग्राम पंचायत सचिव ने किसी तरह बैठक करके अपना कोरम को पूरा किया।
शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने विशेष ग्राम सभाओं को चिन्हित करके दो अक्तूबर को ग्राम सभाओं की बैठक बुलाई थी। इसमें ग्राम सभा भिटोढी़ के लिए नोडल अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी को बनाया गया था। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सक्षम पंचायत विकसित भारत के विषय पर ग्रामीणों के विचार ले कर गांव के विकास की दिशा तय करना था। इसमें ग्राम सभा के वार्षिक कार्य योजना 2025-2026 का कार्य योजना बनाकर उसको लागू कराना था। इसके लिए बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों को बुलाया गया था। ग्राम प्रधान राम नरेश यादव ने बताया कि इस योजना के लिए बेसिक विधालय में ग्राम सभा के सदस्यों व ग्रामीणों की बैठक सुबह दस बजे बुलाई गई थी। नोडल अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी के इंतजार दोपहर दो बजे तक किया गया। लेकिन नोडल अधिकारी बैठक में नहीं आए। ग्राम पंचायत सचिव विनय कुमार शुक्ला ने बताया कि नोडल अधिकारी के न आने पर खण्ड विकास अधिकारी श्रीदत्तगज मोहित कुमार दूबे के निर्देश पर ग्रामीणों को शासन के द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं व पात्रों के चयन के तरीके के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। बैठक में ग्रामीणों के सुझाव लेते हुए उनकी शंकाओं को दूर किया गया। बैठक में स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला, बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know