डीएम की अध्यक्षता मे किसान दिवस 
दिवस का आयोजन किया गया। डी एम महोदय ने किसान भाईयो से कृषि व कृषि संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर की  गहन वार्ता किया और उनके सुझाव एवं समस्याओं को सुनकर बेहतर सुझावों पर क्रियान्वयन करने व शिकायतों के  गुणवत्तापूर्ण निस्तारण निर्देश दिया। 
जनपद में खाद एवं उर्वरक की नही है कोई कमी , सभी कृषकों को उपलब्ध कराई जाएगी खाद एवं उर्वरक , कालाबाजारी करने वालो की विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई - डीएम
कृषि एवं कृषि संबंधित योजनाओं की जानकारी कृषक भाईयो को प्रदान किए जाने एवं कृषक भाईयो की समस्या एवं शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु डीएम श्री पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में विकास भवन में किसान दिवस संपन्न हुआ।इस दौरान किसान दिवस में सभी विकास खंडों से आए कृषक बंधुओ से डीएम द्वारा कृषि एवं कृषि संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर गहन वार्ता की गई एवं उनके सुझाव एवं शिकायते सुनी गई।
उन्होंने कृषक बंधुओ द्वारा दिए गए बेहतर सुझावों पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को क्रियान्वयन एवं शिकायतों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया। 
इस दौरान कृषकों को सुपर यूरिया उर्वरक का प्रयोग किए जाने को जागरूक किया।
डीएम ने कहा की जनपद में रबी फसलों की बुवाई हेतु समस्त प्रकार के खाद एवं उर्वरक की कोई भी कमी नहीं है,सभी कृषक भाईयो को मांग के अनुसार उर्वरक उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उर्वरक की निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर विक्री करने , घटतौली अथवा कालाबाजारी पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी एवं संबंधित अधिकारियों की भी जिम्मेदारी तय की जायेगी।
इस दौरान डीएम ने किसान दिवस में अनुपस्थित अधिशासी अभियंता नलकूप को स्पष्टीकरण दिए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के साथ-साथ कृषि संबंधी विभागों के अधिकारी विभागीय योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए कृषक भाईयो को योजनाओं का लाभ प्रदान करना सुनिश्चित करें।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता, जिला विकास अधिकारी,परियोजना अधिकारी ग्राम्य विकास विभाग, उपनिदेशक कृषि ,लीड बैंक मैनेजर ,डीडीएम नाबार्ड,जिला कृषि अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

     हिन्दी संवाद न्यूज से
      रिपोर्टर वी. संघर्ष
        9452137917
        बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने