विजय व्यास
जिला ब्यूरो
हिंदी संवाद न्यूज
पन्ना
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रदेवेंद्र नगर में किया गया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
विजय व्यास
जिला ब्यूरो
हिंदी संवाद न्यूज
पन्ना
देवेंद्रनगर सी.बी.एम.ओ.-डॉ अभिषेक जैन के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवेंद्रनगर में वृद्धजन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क उपचार, जांच एवं परामर्श दिया गया। स्वास्थ्य शिविर मे डॉ. दिव्यांशी तोमर एवं डॉ. राजेंद्र प्रजापति द्वारा शामिल हुए 53 वृद्धजनो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। डॉ. राजेंद्र ने इस दिवस के बारे मे बताया की दुनिया भर में रह रहे वृद्धों और उम्रदराज लोगों के साथ होने वाले भेदभाव, अपमानजनक व्यवहार, उपेक्षा और अन्याय पर रोक लगाने के उद्देश्य से इस दिवस को मनाया जाता है। इस दिन खासतौर पर कई स्वयंसेवा संस्था विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए देशभर में वृद्धजनों के साथ हो रहे अन्याय को सबके सामने रखकर लोगों में उनके प्रति सम्मान को जगाने के जागरुकता अभियान भी चलाया जाता है, साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनके शरीर का परीक्षण कर स्वास्थ्य मे विशेष ध्यान दिया जाता है। वृद्धजनों की एन.सी.डी.- जैसे रक्तचाप, शुगर, मुँह परीक्षण, आँखों की जांच, बजन, आदि जांचे, श्रीमती पूजा विश्वकर्मा, सरिता सिसोदिया, राजदुलारी बागरी, गायत्री प्रजापति के द्वारा की गयी, साथ ही श्री राजेश जैन, राबिया सिद्दीकी द्वारा संपूर्ण वृद्धजन के खानपान उचित दिनचर्या स्वच्छता आदि का परामर्श दिया गया।
कार्यक्रम के बारे मे डॉ अभिषेक जैन ने बताया कि वैसे तो वरिष्ठजनों या बुजुर्गों का सम्मान हर दिन, हर पल हमारे मन में होना चाहिए, लेकिन उनके प्रति मन में छुपे इस सम्मान को व्यक्त करने के लिए एवं बुजुर्गों के प्रति चिंतन की आवश्यकता के लिए औपचारिक तौर पर भी एक दिन निश्चित किया गया है। जो कि प्रतिवर्ष 01 अक्टूबर को आता है। हालांकि इसके पहले भी बुजुर्गों के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए, उनके लिए शिविर और स्वास्थ्य मे लगातार सुधार कि कोशिस लगातार की जा रही है.संपूर्ण कार्यक्रम की देखरेख बी.ई.ई.श्रीमती सोमवती प्रजापति द्वारा की गई, कार्यक्रम में बी.सी.एम., बी.पी.एम, सेक्टर सुपरवाइजर ए.एन.एम., आशा कार्यकर्ता सभी का उचित सहयोग रहा।।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know