राजकुमार गुप्ता
मथुरा।फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल मथुरा द्वारा आयोजित व्यापारी -प्रशासन समन्वय बैठक में बोलते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि व्यपारियों की सुरक्षा मथुरा पुलिस की प्राथमिकता में है।और इसका अहसास मथुरा की जनता को होता भी होगा।पुलिस का छोटे छोटा सिपाही भी पूरी ईमानदारी से कार्य करता है।फिर भी अगर किसी प्रकार की कोई समस्या व्यापारियों को आती है।तो हम हमेशा हर सम्भव निदान को तैयार हैं।

फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोबती ने कहा कि फैम  व्यापारी  की हर पीड़ा में उसके साथ खड़ा हैं।व्यापारी छोटा है या बड़ा इससे फैम को कोई फर्क नहीं पड़ता।

सहायक नगर आयुक्त ने कहा कि व्यापारी हमारा सहयोग करें और हम किसी भी परिस्थिति में व्यापारी के साथ खड़े हैं।

फैम के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि हमें सकारात्मक सोच के साथ नागरिक अनुसाशन में कार्य करने की आवश्यकता है।उन्होंने सहायक नगर आयुक्त से कहा कि नगर निगम मथुरा वृन्दावन में टैक्स विभाग में घोर लापरवाही है।टैक्स कलेक्टर वर्षो से टैक्स ले जा रहे हैं।फिर भी लेजर में पोस्टिंग नहीं करते और बकाया निकालकर जनता और व्यापारी का उत्पीड़न कर रहे हैं।इस बिंदु को सहायक नगर आयुक्त ने नोट कर संज्ञान में लाने की बात कही।

फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल मथुरा द्वारा स्थानीय होटल में आयोजित व्यापारी प्रशासन समन्वय बैठक का विधिवत शुभारम्भ प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोबती,प्रदेश उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल,एस पी सिटी डॉ अरविंद कुमार ,सहायक नगर आयुक्त राकेश त्यागी,आदि ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम में बोलते हुये अपर जिलाधिकारी योगानन्द पांडेय ने कहा कि प्रशासन हर व्यापारी समस्या के निदान हेतु आप लोगों के साथ है।

साइबर थाने के प्रभारी राजकुमार सिंह ने साइबर अपराध रोकने हेतु जागरूकता के लिये बहुत से टिप्स व्यापारी बन्धुओं के साथ साझा किये।

जिला अध्यक्ष यशपाल सिंह,जिला महामंत्री सुभाष सैनी,जिला मंत्री अरविंद चौधरी, जिला उपाध्यक्ष रामदास चतुर्वेदी,महानगर अध्यक्ष रासबिहारी अग्रवाल सौरभ अग्रवाल आदि ने मिलकर एस एस पी का अभिनन्दन करते हुए उन्हें अभिनन्दन पत्र सौंपा,
साथ ही अपर जिलाधिकारी योगानन्द पांडेय,सहायक नगर आयुक्त राकेश त्यागी,एस पी सिटी अरविंद कुमार ,फैम के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोबती,प्रदेश उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल आदि का भी अभिनन्दन पत्र सौंपकर स्वागत किया गया।

महानगर अध्यक्ष रासबिहारी अग्रवाल के साथ महामंत्री सौरभ अग्रवाल,मंत्री लालकृष चतुर्वेदी,लवी गोयल,अभिनव गोयल, प्रदीप बेन्देल आदि ने मिलकर जिलाध्यक्ष यशपालसिंह और जिला महामंत्री सुभाष सैनी का अभिनन्दन किया।

कार्यक्रम में होटल व्यवसायी बाबूलाल सैनी,मनीष विसाबर, मनीष निवाड़ वाले,पवन कुमार,राकेश माहेष्वरी,नितिन अग्रवाल सहित कई दर्जन व्यापारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन सुभाष सैनी व रामदास चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से किया।
धन्यवाद ज्ञापन यशपाल सिंह ने दिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने