‘अहिंसा मार्च’ निकालकर बापू के सपनों को साकार 

करने का संदेश दिया सी.एम.एस. शिक्षकों ने

लखनऊ, 2 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तीन हजार से अधिक शिक्षक/शिक्षिकाओं व कार्यकर्ताओं ने आज गाँधी जयन्ती के पावन अवसर पर दुग्ध धवल सफेद खादी वस्त्रों में ‘अहिंसा मार्च’ निकालकर महात्मा गाँधी के विचारों को आत्मसात करने एवं उनके सपनों को साकार करने का संदेश दिया। 

सी.एम.एस. शिक्षकों का यह अहिंसा मार्च गोमती नगर एक्सटेंशन स्थित मकदूमपुर पुलिस स्टेशन से 

सी.एम.एस. गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस ऑडिटोरियम तक निकाला गया। इस विशाल मार्च में 

सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी, सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन, 

सी.एम.एस के सभी 21 कैम्पसों की प्रधानाचार्याओं समेत कई प्रख्यात हस्तियों ने शामिल होकर ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ का अलख जगाया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे कैबिनेट मंत्री श्री राकेश सचान, मंत्री, खादी एवं ग्रामोद्योग, उ.प्र., ने सी.एम.एस. शिक्षकों के इस विशाल अहिंसा मार्च की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। अपने संबोधन में श्री सचान ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने अपने आदर्शो से आजादी दिलाई थी और उसी का प्रतिफल है कि हम एक सुरक्षित समाज में रह रहे हैं और हमारा देश लगातार प्रगति पथ पर अग्रसर है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि गाँधी जी के आदर्शों को अपनाकर हम स्वयं का एवं दूसरों का भी जीवन सुधार सकते हैं। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि सी.एम.एस. राष्ट्रपिता के विचारों को लगातार आगे बढ़ा रहा है और आने वाली पीढ़ियों में अच्छे विचार भर रहा है। महात्मा गाँधी की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं और सदैव रहेंगी। ‘मेक इन इण्डिया’ व ‘स्वच्छ भारत’ अभियान गाँधी जी के दर्शन व विचारधारा से ही प्रेरित हैं। 

अहिंसा मार्च के उपरान्त सी.एम.एस. शिक्षकों ने बड़े ही उत्साह व हर्षोल्लास के साथ सी.एम.एस. गोमती नगर  एक्सटेंशन कैम्पस ऑडिटोरियम में ‘अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस’ मनाया। समारोह का शुभारम्भ राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं स्कूल प्रार्थना से हुआ। इसके उपरान्त, शिक्षकों द्वारा महात्मा गाँधी के आदर्शों पर आधारित ‘वर्ल्ड पार्लियामेन्ट’ की प्रस्तुति को सभी ने सराहा। इस अवसर पर सी.एम.एस. शिक्षकों ने विश्व एकता व विश्व शान्ति का संदेश देते अनेक शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रम से अहिंसा की भावना को प्रचारित किया। सर्वधर्म प्रार्थना, विश्व एकता प्रार्थना, प्रार्थना नृत्य, लघु नाटिका, कव्वाली, कोरियोग्राफी ‘गाँधी जी की जीवन यात्रा’ आदि शानदार प्रस्तुतियों ने अभूतपूर्व समाँ बाँधा। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी एवं प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन के नेतृत्व में विद्यालय के शिक्षकों ने शिक्षा के गाँधी एवं सी.एम.एस. संस्थापक स्व. डा. जगदीश गाँधी को भावपूर्ण श्रद्धान्जलि अर्पित की। समारोह में स्वं. डा. जगदीश गाँधी के प्रिय भजनों एवं राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के प्रिय भजनों ‘रघुपति राघव राजाराम’ एवं ‘वैष्णव जन तो तेने कहिए’ की प्रस्तुति समारोह का विशेष आकर्षण रही तथापि इन भजनों भावपूर्ण प्रस्तुतियों से सम्पूर्ण ऑडिटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा।

सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका एवं प्रख्यात शिक्षाविद् डा. भारती गाँधी ने इस अवसर पर कहा कि महात्मा गाँधी के आदर्शो पर चलकर ही विश्व एकता की मंजिल मिलेगी। महात्मा गाँधी ने कहा था कि विश्व की समस्याओं को सुलझाने के लिए विश्व एकता व विश्व शान्ति ही एकमात्र समाधान है। अब समय आ गया है कि महात्मा गाँधी के विचारों को साकार किया जाए। समारोह के अन्त में डा. भारती गाँधी ने सभी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।



Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने