जौनपुर प्रभारी मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने भाजपा कार्यकर्ता बैठक में कार्यकर्ताओं का बढ़ाया मनोबल
विकसित भारत के लिए सभी व्यवस्थाएं व्यवस्थित हो, सभी कार्यकर्ता सजकता से करे प्रयास
जौनपुर पूर्वांचल का सबसे विकसित जिला बने यही प्रयास होगा
जौनपुर जिले को विकास के रास्ते पर लाने के लिए एक-एक व्यक्ति का योगदान आवश्यक
वर्तमान राजनीत में जनसेवा बहुत आवश्यक है
- प्रभारी मंत्री श्री ए.के. शर्मा
प्रभारी मंत्री का जौनपुर के रास्ते पर शुभेच्छुओं, मित्रों, समर्थकों और कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया
लखनऊ/जौनपुर: 26 अक्टूबर,2024
जौनपुर जिले को विकास के रास्ते पर लाने के लिए एक-एक जनप्रतिनिधि और व्यक्ति का योगदान बहुत महत्वपूर्ण है। जौनपुर पूर्वांचल का सबसे विकसित जिला बने, यही सब का प्रयास हो, इसके लिए सभी जनोपयोगी नीतियों और विकास परक योजनाओं को जिले के सुदूर क्षेत्रों तक ले जाने का भी प्रयास करना होगा। माननीय प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत के संकल्प के लिए सभी व्यवस्थाएं व्यवस्थित हो, उसके लिए सभी कार्यकर्ता सजक होकर प्रयास करें।
उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री तथा प्रभारी मंत्री जौनपुर श्री ए.के. शर्मा ने शनिवार को अपने प्रभार जिले जौनपुर पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के जौनपुर कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यकर्ता बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया। उन्होंने उपस्थित जप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि वर्तमान राजनीति में जन सेवा बहुत आवश्यक है। लोगों के घर-घर जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करने तथा उनके जीवन में तरक्की आए इसके लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक कारणों और पूर्वाग्रही सोच के कारण पूर्वांचल विकास की दौड़ में पीछे रह गया। सही व्यक्ति का प्रतिनिधित्व न मिलने से विकास नहीं हो सका, जबकि केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार है, लेकिन सत्ता पक्ष का जनप्रतिनिधि न होने से विकास कार्य नहीं हो रहा, नहीं कराया जा रहा है।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि वर्ष 1988-89 में आईएएस की नौकरी पर देश की सेवा में जाने से पहले प्रयागराज में पढ़ाई करते हुए यहां से आना जाना होता था। कोरोना काल में भी बनारस प्रवास के दौरान जौनपुर जिले सहित पूर्वांचल के कई जिलों में सेवा का अवसर मिला। लेकिन सही बात तो यह है कि विकास की दौड़ में पूर्वांचल के जिले पिछड़ गए हैं, कई सारी व्यवस्थाओं को पटरी पर अभी लाना बाकी है, इसके लिए सभी का सहयोग आवश्यक होगा। जनता के दुख दर्द को अपना दर्द समझते हुए दूर करने का प्रयास करना होगा। प्रभारी मंत्री का जौनपुर के रास्ते पर उनके शुभेच्छुओं, मित्रों, समर्थकों और कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया
भाजपा के कार्यकर्ता बैठक में विधायक रमेश सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्य, ब्लॉक प्रमुख धीर सिंह, संगठन अध्यक्ष रामविलास यादव, जिला प्रभारी चौरसिया जी,सीमा द्विवेदी, कपिल मुनि, सुनील, विनोद यादव सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know