मथुरा जिले के छाता क्षेत्र में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर महिलाओं को मिलने वाले पोषाहार वितरण के नाम पर घटिया व सड़े हुए राशन की आपूर्ति की जा रही है, जो कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर पहुंच रहा है। छाता क्षेत्र के तमाम आंगनबाड़ी केंद्रों पर लगभाग 6 माह पुरानी काले कीड़े लगी दाल, दलिया सप्लाई हो रही है।
गर्भवती महिलाओं व बच्चों को पौष्टिक आहार के नाम पर कीड़े लगे चने की दाल दलिया बांटी जा रही है। ऐसे में इनके स्वास्थ्य से खिलवाड़ होता हुआ नजर आ रहा है। केंद्र पर आंगनवाड़ी सामग्री वितरण संबंध में छाता क्षेत्र के स्थानीय पत्रकार द्वारा किसी गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ती द्वारा पूछा गया, कि कीड़े लगी दाल दलिया क्यों वितरण की जा रही है, तो उसने अपना नाम न छापने की बात कहते हुए बताया, कि इसमें आंगनबाड़ी क्या कर सकती है। पोषाहार कट्टों में पैक आता है, पता नहीं चल पाता है। कि सामग्री किस प्रकार की है।
सामग्री में कीड़े नजर आ रहे हैं, और रखा हुआ सामान है।
इसमें बड़े स्तर पर गड़बड़ी हो रही है।
वही जब पत्रकार द्वारा छाता क्षेत्र की आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के फोन से संपर्क किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। इस मामले को लेकर उप जिलाधिकारी छाता के यहां एक प्रार्थना पत्र भी दिया गया है, जिसमें खराब वितरण हो रहे सामग्री पर रोक लगाने जाने की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know