औरैया // उमरैन कस्बे में स्थित यूपी बड़ौदा बैंक का सर्वर आए दिन खराब रहता है दूर-दराज के गांवों से आने वाले खाता धारक और व्यापारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इस बैंक का सर्वर पिछले एक माह में कई बार खराब हो चुका है, गुरुवार को भी यूपी बड़ौदा बैंक की उमरैन शाखा का सर्वर सुबह से ही खराब हो गया घंटों सर्वर ठप रहने से बैंक में लेनदेन का काम प्रभावित हुआ अपनी जरूरत के लिए रकम निकालने पहुंचे किसानों, महिलाओं और व्यापारियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। उमरैन, कुकरकाट, रमपुरा, नगला बांस, तुर्कपुर यासीन, पखनगोई, नगला पहाड़ी, किल्लामपुर, दोबा, नगला दौलत, दीनपुर, बंधा, कुचैला, सिलवट सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवों के खाताधारक गुरुवार को जमा-निकासी के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। खाता धारक रामसिंह, मालती देवी, शारदा, संध्या, पुष्पा देवी, अनमोल, सुभाष चंद्र आदि ने बताया कि वह काफी देर से बैंक में बैठे हैं, लेकिन सर्वर की समस्या के कारण काम नहीं हो रहा है शाखा प्रबंधक सुमित कुमार ने बताया कि सर्वर के खराब होने पर दो तीन बार शिकायत की जा चुकी है नेटवर्क प्रदाता कंपनी के इंजीनियर ने हाल में ही विजिट किया गया था, लेकिन समाधान नहीं हो पाया।
औरैया :- सर्वर ठप होने से बैंक का काम प्रभावित ग्रामीण हुए परेशान।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know