*दक्षिण वन मंडल के कल्दा रेंज के गुर्जी एवं कल्दा बीट में मजदूरों के पेट पर मारी जा रही लात*
*जेसीबी मशीन से रात्रि में एवं दिन दहाड़े अवैधानिक रूप से कराया जा रहा है काम*
पन्ना जिले के दक्षिण वन मंडल क्षेत्र अंतर्गत कल्दा रेंज के गुर्जी बीट एवं कल्दा बीट में इस समय वन पर क्षेत्राधिकारी द्वारा बीट प्रभारी के माध्यम से नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कार्य कराया जा रहा है। जिसमें अवैधानिक रूप से मजदूरों की जगह जेसीबी मशीन का उपयोग किया जा रहा है। स्थानीय ग्राम वासियों ने बताया कि सरकार के सख्त निर्देश है कि जो भी काम बन परिक्षेत्र में कराया जाए उसमें स्थानीय आदिवासी समुदाय के गरीब मजदूरों के द्वारा ही कराया जाए। मगर वनपरि क्षेत्र कल्दा के रेंजर एवं बीट गार्ड की मिली भगत से वहां पर जेसीबी मशीन से कार्य रात्रि में कराया जा रहा है। स्थानीय गरीब मजदूरों ने जिला कलेक्टर एवं जिले के जिम्मेदार अधिकारियों से मांग की है की जिस वनपरिक्षेत्र अधिकारी एवं बीट गार्ड द्वारा अवैधानिक रूप से जेसीबी मशीन चलाई गई है , उन पर सख्त कार्यवाही की जाए और जंगल के क्षेत्र में रात्रि के समय में भारी वाहन का आवागमन वैसे भी प्रतिबंध है। इसके बावजूद बीट गार्ड तथा वन परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा भारी वाहन प्रवेश कराया गया है और वहां पर रात्रि में अवैध उत्खनन किया गया है, जो की जांच का विषय है। स्थानीय लोगों ने जिले के दक्षिण वनमंडल अधिकारी एवं जिला प्रशासन से विनम्र आग्रह किया है कि तत्काल उक्त अधिकारी एवं बीट गार्ड को हटाया जाए तथा जो गरीब मजदूरों के ऊपर अन्याय किया गया है उसकी भरपाई की जाए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know