राजकुमार गुप्ता
नौहझील, मथुरा में दुर्गा माता मंदिर में पूजा पाठ को लेकर हिन्दू वादियों में और साधू संतों में भारी रोश व्याप्त है, हिन्दू वादी दिनेश शर्मा फलाहारी और श्री कृष्णा जन्मभूमि संघर्ष न्यास के पदाधिकारियों द्वारा जिला मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा लेकिन मथुरा प्रशासन द्वारा शांति भंग का बहाना लेकर पूजा नहीं करने दे रहा है,पूजा की अनुमति नहीं मिलने पर साधू संतों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है,वृन्दावन में दिनेश शर्मा ने अपने खून से योगीजी को पत्र लिख कर ट्वीट किया है और मांग की है कि भक्त पूजा मथुरा में नहीं करेंगे तो क्या पाकिस्तान में करेंगे. उन्होंने कहा कि न्यायालय द्वारा भी पूजा पाठ पर रोक का आदेश नहीं दिया गया है और ना ही न्यायालय द्वारा पूजा पाठ रोक के लिए कोई भी स्टे आर्डर भी नहीं है, फिर भी मथुरा प्रशासन पूजा नहीं करने दे रहा है. उन्होंने कहा कि हिन्दू तो शांति प्रिय है, तो शांति भंग कँहा हो रही है, उन्होंने कहा कि नौह झील मंदिर में गेट के सामने तीन मजारें सपा सरकार में बना दी गई और मुस्लिम पक्ष छुप छुप कर मजारों पर चादर चढ़ा जाता है, लेकिन वह मंदिर दुर्गा माता का प्राचीन मंदिर है, दुर्गा नौमी के दिन पूजा पाठ से नहीं रोका जाय, नहीं तो भक्तों की भावना आहत होगी.

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने