संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही- राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सिरोही के तत्वावधान में स्थानीय संघ पिण्डवाडा के राउमावि, अजारी में 5 दिवसीय जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली दिनांक 19.11.2024 से 23.11.2024 तक आयोजित की जायेगी। इस रैली पूर्व तैयारी बैठक राउमावि, अजारी में मुख्य ब्लॉक जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार प्रजापत की अध्यक्षता में और सी.ओ. स्काउट एम. आर वर्मा के मुख्य अतिथि एवं गणपतसिंह देवडा पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी, मोहनलाल परमार आर.पी. के विशिष्ट अतिथि में आयोजित की गई ।
प्रारम्भ में सी.ओ. स्काउट एम.आर वर्मा ने 5 दिवसीय जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली में आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इस जिला रैली में स्थानीय संघ स्तर पर संयुक्त गतिविधियां आयोजित की जायेगी जिसमें स्थानीय संघ गेट, बैड व झांकी प्रदर्शन, कैम्प फायर (सांस्कृतिक कार्यक्रम) कलर पार्टी, फूड प्लाजा, लोक नृत्य, स्किल-ओ रामा, स्थानीय संघ प्रदर्शनी, प्राथमिक सहायता, पैट्रोल पायनियरिंग, टेन्ट पिचिंग, एस्टीमेशन, रंगोली प्रतियोगिता, मार्च पार्स्ट व्यायाम प्रदर्शन, पेट्रोल इन काउन्सिलिंग, एथनिक फैशन शो (पारपंरिक पहनावा), टेन्ट सजावट, एवं नगर भ्रमण, इस जिला में मॉडल टेन्ट का प्रदर्शन बाहर से आने वाले अतिथियो एवं छात्र-छात्राओ व जनसमुदाय के लिए आकर्षण का केन्द्र रहेगा।
अध्यक्षता करते हुए सुरेश कुमार प्रजापत ने कहा कि इस जिला रैली में 1500 स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही द्वारा आंवटित स्थानीय संघ पिण्डवाडा को दिया गया लक्ष्य 400 स्काउट गाइड को पूर्ण तैयारी के साथ सम्मिलित करवाया जायेगा। उन्होने इस बैठक में उपस्थित पिण्डवाडा ब्लॉक के समस्त पीईईओ को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय से 9 स्काउट व 9 गाइड व एक प्रभारी सहित जिला रैली के लिए विद्यालय का पंजीकरण शीघ्र करावे।
इस अवसर पर गणपतसिंह देवडा पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी, मोहनलाल परमार आर.पी. भीखसिंह भाटी योगाचार्य, मूलसिंह भाटी सचिव स्थानीय संघ पिण्डवाडा, तोलाराम फाचरिया स्काउटर, गणपतसिंह भाटी स्काउटर राउमावि, अजारी आदि ने इस जिला रैली के सफल आयोजन के लिए अपने विचार व्यक्त कियें ।
बैठक में सम्मिलित अतिथियो का स्वागत गणपतसिंह वरिष्ट स्काउटर ने किया और कार्यवाहक प्रधानाचार्य राउमावि, अजारी पुखराज ने आभार व्यक्त किया।
इस बैठक में पीईईओ सतीश कुमार सुथार, भंवरलाल गरासिया, रामलाल मेघवाल, करणसिंह, चुनाराम मीणा, नरोत्तम कुमार बोहरा, रामस्वरूप, प्रकाश चंद्र, सवाराम मारू, रोहिताश कुमार, डॉ. बी.पी. सिंह, बाबूलाल मीणा, बसंत कुमार मीणा, विनोद कुमार वर्मा, दिनेश कुमार यादव, योगेश रावल, सज्जन सिंह देवडा, परबत सिंह भाटी, शंकरलाल पुरोहित, गणपतराज पुरोहित, महेन्द्रसिंह देवडा सोना मीना, रीना मीना, मोहित अग्रवाल, जितेन्द्र कुमार, दृष्टि पांडे आदि स्काउटर गाइडर उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know