राजकुमार गुप्ता
मथुरा।नौहझील स्थित प्राचीनतम दुर्गा मंदिर पर सभी सनातनियों को पूजा का अधिकार मिले इसको लेकर आज जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन के माध्यम से मथुरा श्री कृष्ण जन्म भूमि के पक्षकार, दिनेश शर्मा के नेतृत्व में भारी संख्या में उपस्थित हिंदू वादीयो ने मांग की दिनेश शर्मा ने कहा कि नोझील स्थित दुर्गा माता मंदिर अति प्राचीन है नागर शैली में बने इस मंदिर में सदियों से विप्र समाज, एवं सनातनी हिंदुओं के बच्चों का मुंडन संस्कार किया जाता रहा है अभी कुछ ही 10-20 साल में बिधर्मियों द्वारा वहां मजार बना दी गई हैं क्योंकि मंदिर जंगल में है इसलिए निर्माण के बाद ही लोगों को वहां सूचना हुई, उस समय भारी विरोध हुआ था
 कोर्ट में भी मामला चल रहा है हम चाहते हैं 
दुर्गा नवमी के दिन हमें प्रशासन पूजा का अधिकार दे, अन्यथा हम लोकतांत्रिक आधार पर अनावरण अनशन करने पर बाध्य होंगे 
न्यास के राष्ट्रीय सचिव एवं विश्व हिंदू परिषद नेता जयराम शर्मा, महानगर अध्यक्ष ठा नरेश सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री अश्वनी शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पाठक ,ने कहा 
कि मंदिर के सभी खंबे एवं दीवारें मंदिर होने की अपने आप गवाही दे रही हैं प्रशासन को चाहिए हमें तत्काल पूजा की अनुमति दे जिससे दुर्गा नोमी के दिन ध्वज स्थापना के साथ पूजा अर्चना की जा सके जिलाधिकारी महोदय हमें स्वीकृति प्रदान करेंगे ऐसी हमें आशा है। 
 इस अवसर पर प्रमुख रूप से, जिला अध्यक्ष सुखराम सिंह कमल, महामंत्री राहुल गौतम, गंभीर बघेल महेश भट्ट, आशु दीक्षित, प्रमोद कुमार, मोहनदास बाबा, हरिदास बाबा,सूरजमल मनोज कुमार ,रविकांत , हरपाल पत्रकार, विक्की गोला, हरवीर नाहर आदि उपस्थित थे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने