राजकुमार गुप्ता
प्रखर समाजवादी नेता डॉ राम मनोहर लोहिया जी की पुण्यतिथि का कार्यक्रम समाजवादी पार्टी कार्यालय मथुरा पर आयोजित किया गया। डॉ राम मनोहर लोहिया जी के चित्र पर समाजवादी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर उनके जीवन वृत पर चर्चा की । कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने की। संचालन जिला महासचिव सुभाष पाल ने किया। इस कार्यक्रम के दौरान वीरेंद्र यादव ने कहा डॉ राम मनोहर लोहिया जी की मृत्यु सन 1967 में हुई थी और आज उनकी 67वीं पुण्यतिथि है। डॉ लोहिया जी अपने जीवन और राजनीति के संघर्ष के दौरान कहा था जिंदा कोमें पांच साल तक इंतजार नहीं किया करती है । विदेश में शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी उन्होंने भारत की स्वतंत्रता संग्राम में अपनी हिस्सेदारी की और पूरा जीवन देश और समाज की कुरीतियां को खत्म करने में न्योछावर कर दिया । जिला महासचिव सुभाष पाल ने कहा डॉ राम मनोहर लोहिया जैसा नेता सर्दियों में पैदा होता है ,वह कहा करते थे कि लोग मेरी बात सुनेंगे जरूर लेकिन मेरे मरने के बाद। उनकी यह बात सत्य साबित हुई आज उनके सिद्धांत पर भारत की अनेकों पार्टी  चल रही है। वरिष्ठ नेता प्रदीप चौधरी ने कहा डॉक्टर राम मनोहर लोहिया ने संघर्ष की एक नई कौम तैयार की। वह कहा करते थे जो समूह और जातियां तिरस्कृत हैं उन्हें विशेष रूप से और सहयोग देकर उठाना होगा । जिला उपाध्यक्ष शिवदीप अग्रवाल ने कहा कि डॉ राम मनोहर लोहिया एक वैश्य समाज से आते थे । उस दौर इस समाज के लोग व्यापार में ज्यादा रुचि लेते थे लेकिन उन्होंने इसके विपरीत राजनीति और समाज की कुरीतियो से लड़ने में उन्होंने समाज के हित में कार्य किया । उनके द्वारा पांच प्रकार की असमानताओं को जो समाज के खिलाफ थी उनके लिए काम किया। चांद हाशमी ने कहा लोहिया जी कहते थे पुरुष और महिला के बीच जब तक आसमान का रहेगी तब तक देश विकास नहीं कर पाएगा । जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश ने कहा लोहिया जी जात पर आधारित आसमानता के घोर विरोधी थे वह चाहते थे देश में इस असमानता को हमेशा के लिए समाप्त कर दिया जाए । जिला अध्यक्ष विधानसभा बलदेव राजेंद्र सिकरवार ने कहा लोहिया जी ने कहा था कि कुछ देशों का दूसरे देशों पर औपनिवेशिक शासन है इस शासन की समाप्ति अपने देश के लिए बेहद आवश्यक है । डॉ राम मनोहर लोहिया जी के पुण्यतिथि के कार्यक्रम में निम्नलिखित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रेमपाल, जिला सचिव लखन सिंह, जिला सचिव दिगंबर सिंह, जिला सचिव मोहित, पूर्व नगर अध्यक्ष राय श्याम मोहन वर्मा, श्रीमती गीता वर्मा ,प्रशांत चौधरी, महेंद्र चौधरी, लोहिया वाहिनी जिला उपाध्यक्ष चेतन चौधरी, महेंद्र चौधरी शिवकुमार चौधरी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने