मथुरा। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद ने महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में मथुरा संरक्षक दिनेश पंकज, आगरा मंडल उपाध्यक्ष गोपाल चतुर्वेदी के नेतृत्व में मथुरा के भगत सिंह पार्क पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें मथुरा जिला अध्यक्ष भानु प्रकाश शर्मा सहित तमाम पत्रकार साथियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए महात्मा गांधी के सत्य अहिंसा मार्ग पर अडिग रहते हुए सच्ची पत्रकारिता करने का संकल्प लिया।
मथुरा जनपद के वरिष्ठ पत्रकार दिनेश पंकज ने कहा कि इस समय का जो दौर चल रहा है उसमें सच्चे पत्रकारों की भूमिका की अधिक आवश्यकता है समाज मै हर वर्ग इस समय संविधान के चौथे स्तंभ से बड़ी आशा उम्मीद लगाए बैठा है।
मंडल उपाध्यक्ष गोपाल चतुर्वेदी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकार समाज को सरकार के चाल चरित्र को उजागर करने वाला आयना होता है जिसकी निष्पक्षता बरकरार रखने की जरूरत है जब पत्रकार निडर और सत्य पथ पर अडिग रहेगा तब तक संविधान का चौथा स्तंभ मजबूत रहेगा।
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिला अध्यक्ष भानु प्रकाश शर्मा ने कहा पत्रकार को महात्मा गांधी को आदर्श मान कर अहिंसा के पथ पर बिना डरे अपने कार्य को निरंतर करता रहना चाहिए राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद मथुरा जनपद मै गांधी जी की तरह सभी पत्रकारों को एक जुट कर ईमानदारी से हर संभव सहायता करने की कोशिश करती रहेगी।
गांधी जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में मथुरा के वरिष्ठ पत्रकार दिनेश आचार्य,वी एस खुराना, निरंजन प्रसाद धुरंधर, मुकेश कुमार, रविकांत चौधरी, ठाकुर तेज सिंह, नंद किशोर शर्मा, अभिषेक सिंह, प्रतीक चतुर्वेदी, गणेश माहोर, यज्ञदत्त चतुर्वेदी, आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know