उतरौला बलरामपुर प्रार्थी अब्दुल सलाम पुत्र अब्दुल हलीम निवासी ग्राम पिपरा राम चन्दर निकट मुजाहना थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर ने प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली उतरौला में एक प्रार्थना पत्र देकर कहा कि विपक्षी फिरोज, सलमान, पुत्र गण गामा व सायरा पुत्री गामा निवासी गण ग्राम करगहिया थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर ने प्रार्थी की पुत्री आफरीन की शादी विपक्षी फिरोज से लगभग दो साल पूर्व में हुई थी। प्रार्थी की पुत्री आफरीन को बे वजह मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता तथा दहेज में एक लाख रुपये नगद की मांग करके विपक्षी गणों द्वारा प्रार्थी की पुत्री आफरीन को प्रताड़ित करते रहते थे। प्रार्थी की पुत्री की बाद शादी के एक बार भी मयके नही आने दिया और न ही प्रार्थी को और मायके वालों से कभी मिलने दिया। विपक्षी ने दिनांक 6/10/2024 को फोन करके बताया कि आफरीन की तबीयत ज्यादा खराब है उसे ब्लीडिंग हो रही है आप यहां आ जाओ उसे दिखाना है यह सुनते ही प्रार्थी की पत्नी शाहीन बानो मौके पर पहुंच कर अपनी पुत्री आफरीन को विपक्षी गणों के साथ लेकर रजा नरसिंग होम हॉस्पिटल मनकापुर रोड उतरौला में लाकर दिखाया वहां पर डॉक्टर द्वारा ब्लीडिंग होने के कारण से भर्ती होने के लिए कहा कि बच्चे के ऊपर बुश का प्रभाव पड़ सकता है परन्तु विपक्षी गणों ने दिखाने के तुरन्त बाद प्रार्थी की पुत्री को अपने घर करगहिया लेकर चले गए,जब कि उसकी तबियत ज्यादा खराब थी, दूबारा तबियत खराब होने पर विपक्षी गणों ने प्रार्थी की पुत्री आफरीन को फिर से उतरौला लेकर आए, तब विपक्षी ने अपने पत्नी से कहा है कि होने वाले डिलीवरी को हम मार देंगे और दुसरी शादी कर लेंगे। विपक्षी गण ने पुनः लेकर रजा नरसिंग होम हॉस्पिटल उतरौला लेकर आ गया और भर्ती कर दिया जहां प्रार्थी की पुत्री को मरा हुआ लड़का पैदा हुआ लड़का पैदा होने के बाद विपक्षी ने मरे हुए बच्चे को लेकर और गेट पर छोड़ कर चले गए और प्रार्थी की पुत्री आफरीन का इलाज अभी वहीं पर चल रहा है। विपक्षी गण द्वारा अत्याधिक प्रताड़ित करने व जानबूझ कर लापरवाही करने के कारण से आफरीन का मरा हुआ लड़का पैदा हुआ और वह भी जेरे इलाज है।आस पास के लोगों के आने पर प्रार्थी ने बच्चे का कफ़न दफ़न किया। विपक्षी को जब यह पता चला तो उसने प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। प्राथी ने प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली उतरौला से विपक्षी गणों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know