उतरौला बलरामपुर 11 वीं का त्यौहार बड़े पीर दस्तगीर अब्दुल कादिर जिलानी गौस पाक अलैहिर्रहमान के यौमे पैदाइश पर मंगलवार को उतरौला के नौजवान कमेटी अहले सुन्नत के द्वारा जुलूस ए गौसिया निकाला जाएगा। जुलूस की सदारत व सरपरस्ती मुफ्ती मोहम्मद जमील अहमद खान एवं निजामत हाफिज अब्दुल दैयान हशमती करेंगे। जुलूस दोपहर लगभग एक बजे बाबा शाहजहानी शाह की दरगाह शरीफ परिसर से निकलकर नेहरू क्रॉस तिराहा से होते हुए मुख मार्ग होता हुआ करबला पर पहुंचकर वहां पर एक तकरीरी प्रोग्राम किया जाएगा और उसके बाद वहां से वापस होकर गोण्डा मोड़ तिराहा से अम्बेडकर नगर चौराहा, श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा से होकर मुख मार्ग होता हुआ वापस शाहजहानी शाह दरगाह पर संपन्न होगा।उक्त जानकारी देते हुए हाफिज अब्दुल दैयान हशमती ने बताया कि जामा मस्जिद के अहले सुन्नत के सामने नात ख्वानी मास्टर शबी अहमद उर्फ शब्बू के द्वारा नाते पाक पेश किया जाएगा, और मौलाना आसिफ रज़ा के द्वारा जुलूस को खिताब करेंगे। कर्बला पर मौलाना मोहिउद्दीन के द्वारा नाते पाक किया जाएगा, तथा मौलाना अहमद मरकज़ी के द्वारा अपनी तकरीर पेश करेंगे। चांद मस्जिद के सामने मौलाना अता मोहम्मद का तकरीर होगा। उसके बाद शाहजहानी रहमतुल्लाह के आस्ताने पर पहुंच सलातो सलाम पढ़ने के बाद समापन किया जाएगा।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know