संवाददाता रणजीत जीनगर 

सिरोही: शहर के निकटवर्ती स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूरा की ढाणी में महात्मा गांधी एवं शास्त्री जयंती धूमधाम से मनाई गई। महापुरुषों की तस्वीर पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई। अध्यापक छोटू सिंह ने बताया कि महापुरुष हमारे लिए आदर्श होते हैं हमें उनके गुणों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। सत्य एवं अहिंसा के रास्ते पर चलना चाहिए।किशन लाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए  महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी के जीवनी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को लीला कुमारी एवं सुग्रीव कुमार ने संबोधित करते हुए बताया कि हमें अपने जीवन में अच्छे एवं सु नागरिक बनना है तो प्रत्येक महापुरुषों से कुछ सीखना जरूरी है। 


*निपुण मेला का आयोजन* 

कार्यक्रम के  पश्चात निपुण मेले का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर  भाग लिया। निपुण मेला प्रभारी गोदा राम जी द्वारा वाद विवाद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं चार्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। निबंध प्रतियोगिता में छात्रा साक्षी कुमारी ने प्रथम स्थान एवं संगीता कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार चार्ट प्रतियोगिता में छात्रा डिंपल कुमारी ने प्रथम स्थान तथा गीता कुमारी ने द्वितीय स्थान हासिल किया। निर्णायक की भूमिका अध्यापिका लीला कुमारी एवं कुशला कुमारी ने निभाई।
इस अवसर पर लीला कुमारी, कुलदीप कुमार, सुग्रीव कुमार ,किशन लाल, गोदा राम ,कुशला कुमारी,छोटू सिंह,सुरेश कुमार,दाडमी आदि उपस्थित थे। मंच संचालन किशन लाल ढाका ने किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने