उतरौला बलरामपुर ग्राम पंचायत अगया बुजुर्ग में स्थित ग्राम मन्निक पुरवा में काली माता सम्मय माता के स्थान पर बाल गोपाल दुर्गा पूजा समिति के तत्वाधान में दुर्गा पूजा का समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस आयोजन में परम्परागत ढंग से माता के आंख की पट्टी खोलने की रस्म अदा की गई,जिसे खोलने का विशेष अधिकार केवल उन लोगों को मिलता है जो पूजा के लिए सर्वाधिक योगदान देते हैं।इस बार माता की आंख की पट्टी खोलने के लिए शुरुआत मे पांच हजार एक रुपये से हुई,और फिर गांव के दियाॅंशु कोरी,पुत्र नान बाबू, ने 21000 रुपये का योगदान करके यह अवसर प्राप्त किया। यह क्षण बहुत ही शुभ और सौभाग्य शाली था, जब दियाॅंशु कोरी ने माता की आंख की पट्टी खोलने का सौभाग्य प्राप्त किया। उनके इस योगदान से गांव के लोगों में खुशी और माता के प्रति आस्था और भी प्रबल हो गई।
इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि राम निवास वर्मा के साथ ही गोकुल नगर,कुरकुट पुरवा,राम नगर और अन्य स्थानों से आए श्रद्धालुओं की भारी संख्या में लोग अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। लोगों ने इस धार्मिक आयोजन में माता के चरणों में आस्था और श्रद्धा से समर्पित किया। इस दौरान भक्तों ने माता कीपूजा-अर्चना की और उनके आशीर्वाद को प्राप्ति किया।बाल गोपाल दुर्गा पूजा समिति के सदस्य और आयोजक, जिनमें प्रमुख रूप से शिव प्रसाद मौर्या, गूंगे भारती अभिषेक विश्वकर्मा राजीव कुमारश्रीवास्तव, गोलू मौर्या,उमाशंकर मौर्या,राम शगुन मौर्या, जनक राम मौर्या,पवन मौर्या,गुरुदेव मौर्या, सुखराम मौर्या,परशु राम मौर्या, शैलेन्द्र मौर्या, शिवकुमार मौर्या, अर्जुन मौर्या और तमाम ग्राम वासियों ने इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस धार्मिक आयोजन ने ग्राम वासियों के बीच उत्साह और भक्ति की लहर को प्रज्वलित किया। गांव के सभी लोगों ने मिलकर मां दुर्गा के चरणों में आशीर्वाद प्राप्त किया और इस पूजा समारोह को सफल बनाने के लिए एकजुट होकर मेहनत की। दुर्गा पूजा के इस आयोजन ने न केवल लोगों के दिलों में आस्था और श्रद्धा को बढ़ाया, बल्कि गांव के सभी लोगों को एकजुट होने और सामूहिकता का संदेश भी दिया।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know