आज एमएलके पीजी कॉलेज सभागार में संघ लोक सेवा आयोग की 2023 की परीक्षा में चयनित अपने पुरातन छात्र गोपाल कृष्ण वर्मा को सम्मानित करने के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया।  गोपाल कृष्ण वर्मा महारानी लाल कोरिया स्नातकोत्तर  महाविद्यालय में 2013 से लेकर 2016 तक विज्ञान स्नातक वर्ग के विद्यार्थी रहे हैं। वर्ष 2023 की संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में आप चयनित हुए हैं। वर्तमान समय में आप भारतीय सिविल लेखा सेवा के अधिकारी के रूप में वित्त मंत्रालय भारत सरकार में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। समारोह की शुरुआत पारंपरिक रूप से विद्या का अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण से हुई। तत्पश्चात कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर पीके सिंह,  मुख्य नियंता प्रोफेसर राघवेंद्र सिंह, आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर तबस्सुम फरखी, प्रोफेसर मोहिद्दीन अंसारी, प्रोफेसर वीणा सिंह, डॉक्टर सुनील कुमार मिश्रा और डॉक्टर सुनील कुमार शुक्ला ने मलयार्पण कर गोपाल कृष्ण वर्मा का स्वागत किया। आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर तबस्सुम फरखी के स्वागत भाषण दिया। गणित विभाग की विभाग अध्यक्ष  प्रोफेसर वीणा सिंह और रसायन विज्ञान विभाग विभाग के सहायक आचार्य डॉ सुनील कुमार मिश्रा के द्वारा गोपाल कृष्ण वर्मा का संक्षिप्त परिचय दिया गया। स्वागत और परिचय के पश्चात छात्र छात्राओं से खचाखच भरे महाविद्यालय सभागार में गोपाल कृष्ण वर्मा ने अपने संबोधन के अपने कैरियर और चरित्र निर्माण मे एम एल के कालेज के योगदान की प्रसंशा की।  प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण टिप्स प्रदान किया। उनके संबोधन की अनुकरणीय और महत्वपूर्ण बातें निम्नवत है
1. अध्ययन करने के तरीके अंतर विषयक बनाएं 
2. गलतियों से सीखें
3. भावनात्मक प्रबंधन 
4. यूपीएससी की प्रतियोगिता में कोचिंग शिक्षकों पर अत्यधिक विश्वास करने से बचें, अनुभवों से सीखें 
5. यदि यूपीएससी/पीसीएस के लिए जा रहे हैं तो बैकअप के साथ तैयार रहें 
6. बोफोर्स के बाद और प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ध्यान भटकाने से बचें
7. प्रीलिम्स वगैरह का जश्न न मनाएं
8. मित्रों का छोटा समूह 
9. प्रशंसा, मान्यता, पुरस्कार, नकारात्मक चर्चा और आलोचना से बचें  
   10.अपने प्रश्न पूछें
समारोह का समापन कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर पीके सिंह के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ समारोह का संचालन मनोविज्ञान विभाग के सहायक आचार्य डॉ सुनील कुमार शुक्ला के द्वारा किया गया समारोह के पश्चात छात्र-छात्राओं में गोपाल की शर्मा से मिलकर उनके अनुभवों को जानने की उत्कृष्ट अभिलाषा दिखाई काफी देर तक साक्षरता है उनसे बातचीत करते रहे उन्होंने बहुत समय प्रदान किया इसके लिए महाविद्यालय परिवार उनका आभारी है। 

           हिन्दी संवाद न्यूज से
            रिपोर्टर वी. संघर्ष
              9452137917
              बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने