उतरौला बलरामपुर पीड़ित प्रार्थी तौफीक पुत्र कल्लू,रऊफ पुत्र आविद निवासी ग्राम पिपरा राम थाना गैडास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर ने पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को एक प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्यवाही करने की मांग की है। प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया है कि मेरे खेत का गाटा संख्या 92/0,7080 हेo व दूसरे खेत का गाटा संख्या 368/0,6930 हेo स्थित ग्राम पिपरा राम परगना तहसील उतरौला जनपद बलरामपुर के बावत माननीय उच्च न्यायालय में रिट पीटिशन दायर है। जिसमें दोनों पक्षों को यथा स्थिति बनाए रखने का आदेश हुआ है। जिससे दोनों गाटा संख्या परती पड़ा हुआ है और कोई भी फसल नहीं बोया गया है। कई बार विपक्षीगण वाजिद अली, वारिस अली, वासिल अली पुत्रगण आविद अली निवासी ग्राम पिपरा राम थाना गैडास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर ये लोग आए दिन खेत को जोतने के लिए ट्रैक्टर लेकर खेत में पहुंचते हैं, तो प्रार्थी गण के विरोध करने पर खेत को जोत नहीं पाते हैं और ट्रैक्टर लेकर वापस चले जाते हैं। लेकिन अबकी बार यह धमकी दे रहे हैं कि दोबारा खेत जोतने के लिए आएंगे तो लाठी बल्लम फरसा लेकर आएंगे देखते हैं कि कौन रोकता है यदि विपक्षीगण दोबारा खेत जोतने के लिए आएंगे तो खून कत्ल होने का अंदेशा है जबकि इसी गांव के पूर्व में ग्राम हरकिशना में कुछ साल पहले भूमि विवाद को लेकर खून कत्ल हो चुका है, और अगर विपक्षीगण किसी तरह से भूमि को जोत लिया,तो माननीय उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना होगी। इसलिए मौके की जांच कर विपक्षी गणों को उक्त गाटा संख्या पर किसी तरह से जोतने बोने से मना कर दिया जाए। ताकि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का पालन हो सके।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know