मथुरा। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान हेतु राजनैतिक दलों के साथ बैठक हुई संपन्न। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि दिनांक 29 अक्टूबर 2024 से 28 नवंबर 2024 तक दावे एवं आपत्तियां आमंत्रित की गई है तथा विशेष तिथियों पर कैंपों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दिनांक 9 नवंबर 2024 (शनिवार), 10 नवम्बर 2024 (रविवार), 23 नवम्बर 2024 (शनिवार) व 24 नवंबर 2024 (रविवार) को सभी बी.एल.ओ अपने अपने बूथों पर मौजूद रहेंगे। आप सभी लोग अपने अपने क्षेत्रों में लोगों को उक्त हेतु जागरूक करे। मतदाता सूची में नाम बढ़वाने, कटवाने तथा संशोधन करवाने के कार्य को उक्त अवधि में किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि दिनांक 29 नवंबर से 24 दिसंबर 2024 तक निर्वाचन कार्यालय द्वारा आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। दिनांक 6 जनवरी 2025 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि उक्त कार्य को गंभीरता से लेते हुए लोगों को जागरूक करे, विशेष तिथियों में लगाए गए कैंपों के माध्यम से लोगों को लाभान्वित कराए तथा अपने अपने दलों के बी.एल.ए नियुक्त करे।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय, उप जिलाधिकारी छाता श्वेता, उप जिलाधिकारी महावन आदेश कुमार, उप जिलाधिकारी सदर वैभव गुप्ता, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज खंडेलवाल सहित विभिन्न राजनैतिक दलों ने प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know