अंबेडकरनगर  ।
जनपद में रविवार की शाम एक दर्दनाक घटना घटी। यहां एक ट्रेलर के पलटने से एक की मौत हो गई।कोयला लेकर जौनपुर की तरफ सेअकबरपुर आ रहा ट्रेलर रविवार मालीपुर थाना क्षेत्र के सुरहरपुर तिराहे के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक और कोयले के मलबे में कुल सात लोग दब गए। इसमें बाजार आए स्थानीय रुकुनपुर निवासी राजाराम (70) को जिला अस्पताल लाए जाने पर मृत घोषित कर दिया गया।ट्रेलर चालक सिद्धार्थनगर निवासी सुनील, परिचालक बस्ती निवासी शिवम, स्थानीय सब्जी विक्रेता अशोक मौर्य, रामानंद मौर्य, दिनेश मौर्य और सरवन मौर्य को किसी तरह निकाला गया। इससे एसडीएम जलालपुर पवन जायसवाल की मौजूदगी में जेसीबी आदि माध्यम से बचाव कार्य शुरू हुआ। काफी देर तक अफरा तफरी की स्थिति रही।मालीपुर थाना क्षेत्र के सुरहरपुर में अनियंत्रित ट्रक के पलटने से रविवार रात घंटों अफरातफरी मची रही। ट्रक सहित कोयले का ढेर सड़क किनारे गिर जाने से उसमें दबे लोगों को निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। चीख पुकार के माहौल के बीच आनन फानन में जेसीबी मंगवाई गई। मशीन का प्रयोग कोयले को जल्दी हटाने के लिए किया गया लेकिन यह सावधानी भी बरती जा रही थी कि मशीन से कोई चोट न वहां दबे लोगों को पहुंच जाए। देखते ही देखते सैकड़ों की तादाद में लोग वहां जुट गए। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी मोर्चा संभाल लिया। एसडीएम पवन जायसवाल सबसे पहले पहुंचे और तेजी से बचाव शुरू कराया। बाद में एसपी डॉ कौस्तुभ, एडीएम डॉ सदानंद गुप्त, और एएसपी विशाल पांडेय, श्याम देव भी पहुंचे। अधिकारियों के पहुंचने पर काम और तेज बढ़ा।घायलों को जिला अस्पताल से लेकर नगपुर सीएचसी भेजा गया। बचाव कार्य के चलते जौनपुर से अकबरपुर मुख्य मार्ग जाम हो गया। इस बीच डीएम अविनाश सिंह पहले जिला अस्पताल फिर मौके पर भी गए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने