त्यौहारों के दृष्टिगत स्थापित होगा कन्ट्रोल रूम 



बहराइच । आसन्न त्योहारों को धार्मिक आयोजन हेतु शासन द्वारा निर्गत गाईडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी कलेक्ट्रेट परिसर आपदा कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कन्ट्रोल रूम का नम्बर 05252-230132 है। आपदा कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम 30 अक्टूबर से 01 नवम्बर 2024 तक राउण्ड-द्-क्लाक संचालित रहेगा। कन्ट्रोल रूम के सफल संचालन के लिए 03 पारियों में 02-02 कार्मिकों की ड्यूटी लगायी गई है।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रथम पाली प्रातः 08ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक एसीआरए वेदान्त बाजपेयी मो.न. 7007352311 व राजस्व लेखपाल बशीरूद्दीन मो.न. 9839858662, द्वितीय पाली अपरान्ह 04ः00 बजे से मध्य रात्रि 12ः00 बजे तक एसीआरए शिवेन्द्र मिश्र मो.न. 9555279233 व उर्दू अनु. प्रतिलिपिक मो. मुस्लिम मो.न. 9415778315 तथा तृतीय पाली मध्यरात्रि 12ः00 बजे से प्रातः 08ः00 बजे तक राजस्व लेखपाल आशीष कुमार मो.न. 9792022899 व राजस्व लेखपाल मो. मुदस्सिर मो.न. 9616990441 को तैनात किया गया है। 
                    

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने