वृन्दावन।परिक्रमा मार्ग स्थित श्रीकृष्ण कृपा धाम में शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में चल रहे त्रिदिवसीय शरदोत्सव के समापन पर महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज के पावन सानिध्य में श्रीहनुमद् आराधन मंडल के द्वारा सुंदर काण्ड का संगीतमय सामूहिक पाठ किया गया।जिसमें श्रीहनुमद् आराधन मंडल के सदस्यों के अलावा श्रीकृष्ण कृपा परिवार के असंख्य भक्त-श्रद्धालुओं ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज एवं पुराणाचार्य डॉ. मनोज मोहन शास्त्री ने कहा कि श्रीहनुमानजी महाराज समस्त सद्गुणों की खान हैं। उनमें वीरता, स्वामी भक्ति, बुद्धि-ज्ञान आदि का भंडार है।जो व्यक्ति जिस कामना से उनकी पूजा-अर्चना करता है,उसकी कामना वे निश्चित ही पूर्ण करते हैं।
श्रीहनुमद आराधन मंडल के अध्यक्ष अशोक व्यास महाराज एवं भागवत प्रवक्ता विपिन बापू महाराज ने कहा कि श्रीहनुमानजी महाराज भक्ति शिरोमणि हैं।कलिकाल में श्रीहनुमानजी की आराधना के बिना भगवान श्रीरामजी की भक्ति प्राप्त कर पाना असम्भव है।
श्रीकृष्ण कृपा धाम की मासिक पत्रिका "श्रीकृष्ण कृपा संजीवनी" के संपादक डॉ. गोपाल चतुर्वेदी एवं प्रख्यात भागवताचार्य श्रीराम मुद्गल महाराज ने कहा कि सुंदरकांड का पाठ सभी बाधाओं को दूर करने वाला है।इस पाठ को करने से श्रीहनुमानजी महाराज शीघ्र ही प्रसन्न होकर भक्तों को मनवांछित फल प्रदान करते हैं।
इस अवसर पर आचार्य नेत्रपाल शास्त्री, भागवताचार्य गोपाल भैया, भजन गायक चंदन महाराज, कृष्ण केशवदेव महाराज,आचार्य बुद्धिप्रकाश महाराज, डॉ. राधाकांत शर्म, राधे श्याम थनाई, वासुदेव शरण महाराज, शक्ति स्वरूप ब्रह्मचारी, गोविंद ब्रह्मचारी, भजन गायक रतन रसिक, डॉ. अशोक सम्राट, अशोक चावला, सुदर्शन अग्रवाल, सुरेश गोयल आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know