बलरामपुर / स्कूल गेम्स फेडरेशन के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आनंद की देखरेख मे ए जी हाशमी इ. कॉलेज सहदुल्लाहनगर के संयोजन मे स्पोर्ट्स स्टेडियम बालरामपुर मे चल रही 26वीं माध्यमिक विद्यालई जनपदीय एथलेटिक्स क्रीडा के दूसरे दिन हाफ स्टेप जम्प सीनियर बालक मे अमन डी०ए०वी० प्रथम अशोक कुमार बी० पी०एस० इंटर कालेज, हाफ स्टेप जम्प सीनियर बालिका में अशिंका पटेल बी० वी० इ० कालेज , 3000 मी०जूनियर बालिका मे मघु वर्मा ए०जी०हाशमी इंटर कालेज ने प्रथम स्थान प्रात्त किया । माध्यमिक स्कूलों के सब जूनियर बालक बालिका, जूनियर बालक बालिका एवं सीनियर बालक बालिका के मध्य 100,200,400,600,800,1500,3000,5000मीटर दौड़, लम्बी कूद, ऊँची कूद, त्रिकूद,गोला फेंक, चक्का फेंक, भाला फेंक मे बच्चो ने अपने जौहर दिखाए।
जिला क्रीड़ा सचिव मो सुहेल ने बताया कि कल 17 अक्टूबर को 4×100और 4×400बालक बालिका वर्ग कि रिले रेस के बाद पुरस्कार वितरण के साथ खेल का समापन होगा।
आज खेल मे मुख्य रूप से अर्पण पाण्डेय, अभय शंकर, पंकज पाण्डेय, रश्मि सिँह, नवीन पाल, अंशु वर्मा, उमेश चंद्र तिवारी, संजय यादव, दलजीत वर्मा, नसीम अहमद, संजय यादव, मिथलेश ताम्बोली, हेमंत यादव ने खेलो मे निर्णायक कि भूमिका निभाई।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
9452137917
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know