बलरामपुर।आदर्श नगरपालिका परिषद अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने नगर के सभी प्राइवेट डाक्टरों को नगर पालिका सभागार में आमंत्रित कर समस्याओं को सुनकर समाधान किया।
सभी प्राइवेट अस्पतालों से 2018 के बजाय 2022-23 से लाइसेंसिंग शुल्क लेने के निर्देश दिया गया  जिस पर सभी ने सहमति देते हुए  नगर में किसी भी प्रकार के समस्या को निस्तारण हेतु हर सम्भव प्रयास में सभी का सहयोग करने का आश्वासन दिया।
उक्त अवसर डा.देवेश चन्द्र श्रीवास्तव,डा.जुबैर अहमद,डा.के.के.राना,डा.प्रांजल त्रिपाठी,डा.असलम खा,डा.आशीष सिंह,डा.प्रमोद कुमार श्रीवास्तव,डा.अब्दुल कयूम.डा.मनीष सिंह,डा.जाहिद खान,डा.वाई पी गुप्ता,डा.ए के भट्ट, डा.सतीष सिंह,डा.ॠषि राज सिंह,डा.प्रदीप कुमार,डा.मुकेश श्रीवास्तव,डा.सालिम सिद्दीकी,डा.अभिषेक उपाध्याय,डा.एफ रहमान,डा.अफजाल अहमद,डा.अनवर अहमद आदि रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने