राजकुमार गुप्ता
मथुरा।श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास एवं हिंदूवादी संगठनों की बैठक मथुरा स्थित स्थानीय गेस्ट हाउस में आयोजित हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि प्रशासन द्वारा दुर्गा नवमी 11 अक्टूबर के दिन प्रशासन द्वारा नौझील स्थित दुर्गा माता मंदिर में पूजा अर्चना की अनुमति न दिए जाने पर न्यास से जुड़े भाई, एवं मातृशक्ति स्थानीय दुर्गा मंदिरों पर एक दिवसीय निर्जल रहकर विरोध स्वरूप उपवास करेंगे,
बैठक को संबोधित करते हुए श्री कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह मामले में हिंदू पक्षकार एवं न्यास के अध्यक्ष दिनेश शर्मा  (फलाहारी) ने कहा कि प्रशासन अनायास ही स्थानीय एवं हम लोगों पर दबाव बना रहा है जबकि हम पहले ही कह चुके हैं हम कानून हाथ में नहीं लेंगे 
ना ही किसी प्रकार की अशांति को जन्म देंगे पूजा हमारा मौलिक अधिकार है
 हमने प्रशासन से अनुमति मांगी है, यदि प्रशासन अनुमति नहीं देता तो हम घोषणा अनुसार विभिन्न धर्म स्थलों पर सांकेतिक रूप से 10/ 10 की संख्या में समूचे प्रदेश में अनावरण अनशन करेंगे संविधान हमें इसकी इजाजत देता है। 
संविधान को मानने वाले हम लोग हमेशा से शासन से अनुमति मांगते हैं 
जबकि संविधान को न मानने वाले इस्लामी कट्टरपंथी जबरन हमारे पूजा स्थलों पर कब्जा करके " दुर्गा स्थल को। दरगाह स्थल " बनाते हैं। तब प्रशासन उन पर कार्यवाही नहीं करता स्थानीय स्तर पर प्रशासन लोगों पर दबाव बना रहा है हम कभी भी कानून अपने हाथ में नहीं लेंगे 
 जिला अध्यक्ष सुखराम सिंह कमल , महानगर अध्यक्ष नरेश ठाकुर, राष्ट्रीय महामंत्री अश्विनी शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पाठक ने अपने-अपने संबोधन में 
प्रशासन को निश्चित होने की बात कही उन्होंने कहा कि स्थानीय मुस्लिम भी उक्त जगह को मंदिर मानते हैं, लेकिन समय-समय पर अलीगढ़, आगरा, कासगंज, हाथरस से आकर कट्टरपंथी इस्लामी  मौलवी उर्स के नाम पर तथा चादर चढ़ाने के नाम पर स्थानीय मुस्लिम लोगों को बरगलाते हैं इससे स्थिति बिगड़ने का खतरा बना रहता है लगभग 45 वर्ष से स्थानीय व्यक्ति न्यायालय में केस लड़ रहे हैं न्यायालय जो फैसला देगा हम भी उसका शह अक्षर पालन करेंगे मंदिर के प्रत्येक खंबे पर देवताओं की मूर्तियां बनी हुई है जो यह दर्शाती हैं यह मंदिर था माननीय न्यायालय एवं उत्तर प्रदेश सरकार से हम निवेदन करते हैं
 उक्त स्थल का ए, एस, आई सर्वे किया जाए जिससे संपूर्ण स्थिति स्पष्ट हो जाएगी 
इस अवसर पर प्रमुख रूप से 
स्वामी ज्ञान सागर जी महाराज, महानगर महामंत्री राहुल गौतम, मोहनदास बाबा हरिदास जी महाराज, गंभीर बघेल,महेश भट्ट आशु दीक्षित, प्रमोद सिंह  आदि उपस्थित थे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने