जिसका निरीक्षण जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आनंद द्वारा किया गयाl इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर द्वारा विद्यालय में हो रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया गयाl नवनीत कुंवर श्रीवास्तव ने बच्चों द्वारा बनाये गए विज्ञान के मॉडल का निरीक्षण कर अंक प्रदान किया।
विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता मे गंगाराम कक्षा 10प्रथम, दीपक कुमार कक्षा 10द्वितीय महिमा कक्षा 9तृतीय स्थान पर रहे।
विजेताओं को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया l
विद्यालय प्रधानाचार्य -डॉक्टर चंदन कुमार पांडे ने बताया कि मा शिक्षा विभाग द्वारा निर्देश के क्रम मे यह सफल आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य हैँ बच्चों मे विज्ञान के नए खोज के लिए प्रेरित करना और नवाचार की ओर जागरूक करना। उन्होंने बताया स्कूल मे प्रथम स्थान पाए बच्चे जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी मे हिस्सा लेंगे।
कार्यक्रम मे मधुलिमा -सहायक अध्यापक- विज्ञान /
गणित
,संजय कुमार - सहायक अध्यापक- जीव विज्ञान
, मधुसूदन पासवान -सहायक अध्यापक- अंग्रेजी
हेमंत कुमार यादव -सहायक अध्यापक -हिंदी के सहयोग से विज्ञान प्रदर्शनी का सफल आयोजन हुआ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know