मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जनप्रतिनिधियों व जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा की

प्रदेश में मजरे से लेकर हर ग्राम पंचायत, कस्बे, टाउन एरिया, नगर और महानगर में बेहतरीन रोड कनेक्टिविटी के लिए मिशन मोड में कार्य करने के निर्देश

सभी सांसद व विधायकगण अपने क्षेत्र में नई सड़क, बाईपास, पुल-पुलिया के निर्माण और मरम्मत के लिए अगले 15 दिन में प्रस्ताव तैयार करें : मुख्यमंत्री

सड़कों के निर्माण के लिए धन की कोई कमी नहीं

धार्मिक, आध्यात्मिक, ऐतिहासिक अथवा पौराणिक दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्रों की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए पर्याप्त बजट की व्यवस्था

सड़कों की मरम्मत, गड्ढामुक्ति के प्रदेशव्यापी अभियान को पहले चरण में आगामी 10 अक्टूबर तक सम्पन्न करने के निर्देश


लखनऊ : 01 अक्टूबर, 2024


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जनप्रतिनिधियों व जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश में मजरे से लेकर हर ग्राम पंचायत, कस्बे, टाउन एरिया, नगर और महानगर में बेहतरीन रोड कनेक्टिविटी के लिए मिशन मोड में कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सांसद व विधायकगण अपने क्षेत्र में नई सड़क, बाईपास, पुल-पुलिया के निर्माण और मरम्मत के लिए अगले 15 दिन में प्रस्ताव तैयार करें।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हर जिले में, गांव हो या नगरीय क्षेत्र सड़कें अच्छी होनी चाहिए। इसके लिए सांसद और विधायकगण को भी प्रयास करना होगा। सड़कों के निर्माण के लिए धन की कोई कमी नहीं है। ऐसे में सभी जनप्रतिनिधिगण अपने जिले के प्रभारी मंत्री की उपस्थिति में कोर कमेटी के साथ संवाद कर जिला प्रशासन के साथ मिलकर प्रस्ताव तैयार करें। जहां कहीं भी नई सड़क की जरूरत हो, पुराने की मरम्मत करानी हो, सेतु निर्माण, रिंग रोड/बाईपास, प्रमुख/अन्य जिला मार्ग अथवा सर्विस लेन आदि की आवश्यकता हो, इसके लिए जनप्रतिनिधिगण शासन को प्रस्ताव भेजें। इस सम्बन्ध में शासन स्तर से तत्काल निर्णय लिया जाएगा। अगर किसी मजरे में मात्र 250 लोगों की आबादी है, तो भी वहां पक्की सड़क की सुविधा मिलनी चाहिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जिन जिलों में बाईपास मार्ग नहीं है, वहां के  जनप्रतिनिधि आवश्यकतानुसार प्रस्ताव तैयार करें। धार्मिक, आध्यात्मिक, ऐतिहासिक अथवा पौराणिक दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्रों की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए भी पर्याप्त बजट की व्यवस्था की गई है। पर्यटन को प्रोत्साहन देने के लिए ऐसे क्षेत्रों की सड़कों का चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण किया जाना आवश्यक है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि औद्योगिक, लॉजिस्टिक्स पार्क, चीनी मिल परिक्षेत्र में बेहतर कनेक्टिविटी आवश्यक है। तहसील और ब्लॉक मुख्यालय को 2-लेन सड़क से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि इण्टरनेशनल व इण्टरस्टेट कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए कार्य जारी हैं। सीमा पर ’मैत्री द्वार’ भी तैयार कराए जा रहे हैं। जनप्रतिनिधि इस सम्बन्ध में भी अपने प्रस्ताव दे सकते हैं।
मुख्यमंत्री जी ने सड़कों की मरम्मत, गड्ढामुक्ति के प्रदेशव्यापी अभियान को पहले चरण में आगामी 10 अक्टूबर तक सम्पन्न करने के निर्देश दिए। भारी वाहनों की ओवरलोडिंग के विरुद्ध कार्यवाही ’जीरो प्वाइण्ट’ पर की जाए। सड़क पर सामान्य आवागमन बाधित कर जांच करने की बजाय, जहां से वाहन चलना प्रारम्भ किया है, वहीं कार्यवाही करें।

-------

पत्र सूचना शाखा
(मुख्यमंत्री सूचना परिसर)
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ0प्र0

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों व पुलिस आयुक्त/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक के साथ आगामी त्योहारों के सम्बन्ध में जनपद स्तर पर बेहतर कानून-व्यवस्था के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की

पुलिस और प्रशासन को 24x7 अलर्ट रहने के निर्देश

अगले दो दिनों में सभी दुर्गा पूजा कमेटियों से थाना, सर्किल और जनपद स्तर पर संवाद कर लिया जाए

पण्डालों में फायर सेफ्टी के सम्बन्ध में आवश्यक प्रबन्ध होने चाहिए

प्रतिमा विसर्जन रूट पर कहीं हाईटेंशन लाइन न हो

संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी

दीपावली पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को निःशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर वितरित किए जाने के सम्बन्ध में समय से सारी औपचारिकताएँ पूरी कर ली जाएं

खान-पान की चीजों में मिलावटखोरी के खिलाफ सघन अभियान जारी रखें

गरीबों, धात्री महिलाओं और कुपोषित बच्चों के लिए सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा राशन तथा पौष्टिक आहार पात्र लोगों को जरूर मिले

महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन को समर्पित ’मिशन शक्ति’ का पांचवां चरण अतिशीघ्र प्रारम्भ होने जा रहा
 
लखनऊ : 01 अक्टूबर, 2024

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज अपने सरकारी आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों व पुलिस आयुक्त/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक के साथ आगामी त्योहारों के सम्बन्ध में जनपद स्तर पर बेहतर कानून-व्यवस्था के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री जी ने पर्व एवं त्योहारों के अवसर पर पुलिस और प्रशासन को 24x7 अलर्ट रहने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी जनपद विगत वर्षों में त्योहारों के समय प्रदेश में घटी हर छोटी-बड़ी घटना का आकलन करें और ऐसी व्यवस्था बनाएं कि इस वर्ष शारदीय नवरात्रि से छठ तक के पूरे त्योहारी माहौल में कहीं भी एक भी अप्रिय घटना न घटे। उल्लास और उमंग का यह समय शान्ति और सौहार्दपूर्ण माहौल में बीते, इसके लिए बीट सिपाही से लेकर चौकी, थाना, जिला, रेंज, ज़ोन, मण्डल में तैनात हर अधिकारी को प्रयास करना होगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अगले दो दिनों में सभी दुर्गा पूजा कमेटियों से थाना, सर्किल और जनपद स्तर पर संवाद कर लिया जाए। कहीं भी सड़क खोद कर पण्डाल न बनाया जाए। पण्डाल बनाते समय यातायात की सुगमता का पूरा ध्यान रखा जाए। प्रतिमा की ऊंचाई एक सीमा से अधिक न हो। कमेटियों से बातचीत कर यह सुनिश्चित कराएं कि उनके परिसर में ऐसा कोई कृत्य नहीं होगा, जिससे किसी अन्य की आस्था आहत हो। फूहड़ अथवा कान-फोड़ू गीत-संगीत-नृत्य नहीं होना चाहिए। कमेटी द्वारा पण्डाल व आस-पास साफ-सफाई का माहौल बना कर रखना होगा। पण्डालों में फायर सेफ्टी के सम्बन्ध में आवश्यक प्रबन्ध होने चाहिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रतिमा विसर्जन का रूट पहले से स्पष्ट होना चाहिए। यह सुनिश्चित कर लें कि प्रतिमा विसर्जन रूट पर कहीं हाईटेंशन लाइन न हो। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी। बीट सिपाही से लेकर हल्का इंचार्ज और पुलिस अधीक्षक सहित हर अधिकारी सड़क पर उतरे। त्योहार के दिनों में कुछ अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसे में पुलिस को अलर्ट रहना होगा। आम आदमी को उसकी सुनिश्चित सुरक्षा के लिए पूरा भरोसा दिलाना होगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि शारदीय नवरात्रि के समय सभी देवी स्थानों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। इसका ध्यान रखते हुए आवश्यक पुलिस बल की तैनाती की जानी चाहिए। मीरजापुर में माँ विन्ध्यवासिनी धाम, सहारनपुर में माँ शाकुम्भरी मन्दिर, वाराणसी में विशालाक्षी मन्दिर और बलरामपुर में माँ पाटेश्वरी धाम में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के दृष्टिगत बेहतर प्रबन्ध होने चाहिए। प्रत्येक मन्दिर परिसर में साफ-सफाई होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पर्व-त्योहारों के समय बड़ी संख्या में लोग आवागमन करते हैं। परिवहन निगम को ग्रामीण रूट पर बसों को बढ़ाने की आवश्यकता है। यह सुनिश्चित कराएं कि पुलिस या बस ड्राइवर/कण्डक्टर, लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करें। डग्गामार व खस्ताहाल बसों का उपयोग नहीं होना चाहिए। नगरीय क्षेत्रों में इलेक्ट्रिक बस सेवा को बढ़ाना होगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि दीपावली के अवसर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को निःशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर वितरित किया जाना है। इस सम्बन्ध में समय से सारी औपचारिकताएँ पूरी कर ली जाएं। प्रत्येक दशा में दीपावली से पहले सभी लाभार्थियों के घर रसोई गैस सिलेण्डर उपलब्ध हो जाना चाहिए।
 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हाल के दिनों में रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेण्डर व पत्थर रखने जैसी सूचनाएं मिली हैं। इसमें रेल यातायात को बाधित करने और रेल दुर्घटना की साजिश की आशंका है। कुछ स्थानों पर ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटनाएं भी देखने को मिली हैं। रेलवे के साथ मिलकर इण्टेलिजेंस को बेहतर बनाएं। हमें अपने ग्राम चौकीदारों के तंत्र को और सक्रिय करना होगा।
 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कहीं भी खुले में मांस की बिक्री अथवा अवैध स्लॉटर हाउस का संचालन न हो। इस पर यथोचित कड़ाई की जाए। धार्मिक स्थलों के आस-पास मांस-मदिरा की दुकानें न हों। मदिरा की दुकानें तय अवधि में ही खुलें। अवैध/जहरीली शराब के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रखें।
 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सभी अस्पतालों में 24x7 चिकित्सकों की उपलब्धता हो। इमरजेन्सी में उपयोगी दवाओं की कमी न हो। खान-पान की चीजों में मिलावटखोरी के खिलाफ सघन अभियान जारी रखें। गरीबों, धात्री महिलाओं और कुपोषित बच्चों के लिए सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा राशन तथा पौष्टिक आहार पात्र लोगों को जरूर मिले। राशन माफिया जैसे तत्वों को पनपने न दें। यदि कहीं भी ऐसी कोई सूचना मिले तो कठोर कार्रवाई की जाए।
 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन को समर्पित ’मिशन शक्ति’ का पांचवां चरण अतिशीघ्र प्रारम्भ होने जा रहा है। अभियान के लिए हर विभाग की कार्ययोजना पूर्व से ही तय है, तद्नुसार हर विभाग अपनी कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत ग्राम सचिवालय पर महिला बीट अधिकारी, आशा, ए0एन0एम0, बी0सी0 सखी, पंचायत सचिव आदि द्वारा महिलाओं को एकत्रित कर उन्हें महिला हित सम्बन्धी योजनाओं की जानकारी दी जानी चाहिए।
 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि नामान्तरण, वरासत, पारिवारिक बंटवारे, पैमाइश जैसे आमजन से जुड़े राजस्व वादों के निस्तारण में लेटलतीफी न हो। एक समय सीमा के भीतर इनका निस्तारण किया जाए।
---------

--

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने