उतरौला बलरामपुर दीपावली के शुभ अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी लोगों की खुशियां बांटने के लिए बम्बई से चल कर अपने पैतृक ग्राम पंचायत मोहम्मद पुर बंजरहा थाना गैडास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर के मूल निवासी व समाज सेवी/केन्द्रीय मानव संगठन के महासचिव और गरीबों के मसीहा हाजी मोहम्मद अकरम खान व उनके भाई ग्राम प्रधान उबैदुल्ला खान ने दीपावली के शुभ अवसर पर दिल खोल कर अपने गांव व आने वालो को मिठाई का उपहार और आर्थिक सहयोग लगभग गांव के सैकड़ों लोगों में वितरण किया।
हाजी मोहम्मद अकरम खान से मिलने के लिए उनके आवास पर लोगों का तांता लगा रहा। हाजी मोहम्मद अकरम खान ने सभी लोगों को मिठाई व आर्थिक सहयोग भी दिया गया। सभी लोग मिठाई व आर्थिक सहयोग पाकर बहुत खुश हुए और उनके लिए ईश्वर से प्रार्थना की। हाजी मोहम्मद अकरम खान ने बताया कि मैं हर इतवार को बम्बई में गरीब मजलूम व दुखियों व किसी गरीब की लड़की की शादी में मदद के लिए हम हमेशा के तत्व पर लगा  रहता हूं। मैं यह चाहता हूं कि कोई भी गरीब व्यक्ति हमारे दरवाजे से निराश होकर वापस न जाने पाए। उन्होंने यह भी कहा कि हर साल दीवाली के पर्व पर बम्बई से चल कर  अपने गांव पर आता हूं। लोग मुझसे मिलने के लिए गांव के व आस पास गांव के लोगों की काफी भीड़ लग जाती है। जिससे लोगों की खुशियां बांटने में बड़ी खुशी होती है।

     हिन्दी संवाद न्यूज से
    असगर अली की खबर
      उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने