मथुरा के गांव पैगांव में श्री नागाजी महाराज युवा मण्डल के द्वारा एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसकी आज परीक्षा कराई गई जिसमें छाता ब्लॉक के समस्त गांवों से क़रीब 500 से 600 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे । श्री नागाजी महाराज युवा मण्डल के अध्यक्ष देव रावत ने बताया कि यह हमारी तृतीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता है जिसमें छाता ब्लॉक के क़रीब 500 से 600 बच्चे परीक्षा में बैठे हैं । तथा जिसका परिणाम 21/10/2024 को किया जाएगा । इस परीक्षा में चंद्रपाल शर्मा, दीपक रावत, यदुवीर रावत, महेन्द्र सिंह, मेघश्याम, योगेश रावत, दिनेश रावत, मोहित,श्याम सुन्दर, गणेश, तुलसा शर्मा आदि अध्यापक बंधुओं ने मिलकर परीक्षा को सम्पन्न कराया ।
श्री नागाजी महाराज युवा मण्डल के द्वारा छात्र छात्राओं की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know