पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स बलरामपुर में "पुलिस स्मृति दिवस" के अवसर पर वीर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गयी।
आज दिनांक 21-10-2024 को "पुलिस स्मृति दिवस" के अवसर पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहूति देने वाले पुलिसकर्मियों की स्मृति में रिजर्व पुलिस लाइन बलरामपुर में परेड का आयोजन किया गया। *पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* द्वारा शहीद पुलिसकर्मियों को याद कर उन्हें पुष्प चक्र व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी |
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा श्रीमान पुलिस महानिदेशक, उ०प्र०, लखनऊ के संदेश से सभी को अवगत कराते हुए विगत एक वर्ष में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद हुए पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को याद करते हुए उनकी शौर्य गाथा सुनाई गई।
गौरतलब हो कि कर्तव्य निर्वहन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु देश भर के पुलिस बल द्वारा प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को _*"पुलिस स्मृति दिवस"*_ मनाया जाता है ।
पुलिस अधीक्षक महोदय के साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी नम्रिता श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी ललिया/लाइन श्रीमती ज्योतिश्री, क्षेत्राधिकारी नगर श्री बृजनंदन राय, क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री राघवेन्द्र सिंह, प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी श्री जितेंद्र कुमार सहित समस्त पुलिस अधिकारी कर्मचारियों द्वारा शहीद पुलिसकर्मियों को याद कर उन्हें पुष्प चक्र व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी |
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
9452137917
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know