संस्कृत विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को शासन द्वारा  छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ डायट सभागार में सभी संस्कृत विद्यालयों के प्राचार्यो एवं बच्चों की उपस्थिति में किया गया।प्रदेश स्तर पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में वाराणसी में मुख्यमंत्री महोदय ने शुभारंभ किया जिसका सीधा प्रसारण डायट सभागार में प्रसारित किया गया।
डायट बलरामपुर में इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय सदर  विधायक श्री पलटू राम जी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यार्थियों द्वारा स्वस्तिवाचन एवं मां सरस्वती के माल्यार्पण से कार्यक्रम शुरू हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती  मृदुला आनंद जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर द्वारा किया गया। श्री आशीष मौर्य प्रधानाचार्य एवं डॉ सुधीर कुमार पांडे  प्रधानाचार्य द्वारा सहयोग किया गया। संचालन चंदन कुमार पांडे द्वारा किया गया।
चुनिंदा प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को उनके शिक्षा जगत में सराहनीय कार्यो के लिए सदर विधायक पलटूराम एवं मृदुला आनन्द जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया:- 
श्री दिनेश चंद्र प्रवक्ता राजकीय हाई स्कूल इटई रामपुर जिला समन्वयक , श्री आशीष कुमार वर्मा राजकीय इंटर कॉलेज दारी चौरा जिनको कि इंसपायर अवार्ड के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु सँयुक्त शिक्षा निदेशक द्वारा भी सम्मानित किया गया है,  श्री माता प्रसाद शुक्ला श्री नरसिंह भगवान इंटर कॉलेज बलरामपुर, सुश्री नीलम भारती एमडीके  इंटर कॉलेज बलरामपुर, पंकज पांडे उस्मानी इंटर कॉलेज, सुश्री पूजा शर्मा राजकीय हाई स्कूल बिराहिमपुर।
उत्कृष्ट कार्य हेतु निम्नलिखित प्रधानाचार्य को सम्मानित किया गया डॉ चंदन कुमार पांडे प्रधानाचार्य राजकीय हाई स्कूल माधव जोत, श्री राकेश प्रताप सिंह प्रधानाचार्य एमपीपी इंटर कॉलेज, श्रीमती रीता चौधरी प्रधानाचार्य सरदार वल्लभभाई पटेल इंटर कॉलेज, श्री अब्दुल हाशिम प्रधानाचार्य एम वाई उस्मानी इंटर कॉलेज, श्री असलम निदेशक स्कॉलर एकेडमी इंटर कॉलेज उतरौला।

अच्छे विद्यालय हेतु पुरुस्कृत हुए श्री आसिम प्रधानाध्यापक राजकीय हाई स्कूल शिवपुरी महंत श्री नवनीत कुंवर  श्रीवास्तव अध्यापक राजकीय हाई स्कूल रमनगरा। डाइट के सम्मानित शिक्षक श्रीमती सपना वर्धन प्रवक्ता, श्री त्रिपुरारी पूजन प्रवक्ता,श्री पवन कुमार वर्मा प्रवक्ता, श्री महमूद उल हक एवं श्री चंद्रमणि मिश्रा प्रवक्ता।

        हिन्दी संवाद न्यूज से
         रिपोर्टर वी. संघर्ष
           9452137917
            बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने