आत्मा योजना अन्तर्गत जनपद स्तरीय किसान मेला का आयोजन संपन्न
10 अक्टूबर को आत्मा योजना अन्तर्गत मां पाटेश्वरी देवी देवीपाटन मंदिर परिसर में जनपद स्तरीय किसान मेला की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री कैलाश नाथ शुक्ल जी माननीय विधायक तुलसीपुर द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में श्री नरेन्द्र कुमार उप कृषि निदेशक बलरामपुर, कृषि विज्ञान केन्द्र पचपेडया के श्री जगवीर सिंह श्री प्रमोद कुमार मत्स्य वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र पचपेडवा, श्री श्याम बहादुर विषय वस्तु विशेषज्ञ सदर बलरामपुर, श्री अमित कुमार पाण्डेय विषय वस्तु विशेषज्ञ उतरौला, श्री अनिल कुमार विषय वस्तु विशेषज्ञ उतरौला, श्री छोटे लाल रावत अध्यक्ष मृदा परीक्षण प्रयोगशाला, श्री आलोक सोनकर विषय वस्तु विशेषज्ञ तुलसीपुर, श्री संजीव कुमार गुप्ता प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी०, श्री रघुनाथ वर्मा सहायक विकास अधिकारी कृषि उतरौला, श्री राजेश वर्मा तुलसीपुर, श्री संतोष तिवारी तुलसीपुर, श्री कमलेश सिंह सहायक तकनीक प्रबन्ध श्री दत्तगंज, श्री शशि चन्द्र तिवारी ब्लाक तकनीकी प्रबन्धक उत्तरौला, एवं प्रगतिशील कृषक श्री राम शब्द वर्मा ग्राम जोगीवीर विकास खण्ड उत्तरौला एवं कृषक बन्धु श्री रमेश कुमार गौतम ग्राम परसपुर कामदा विकास खण्ड हरैयासतघरवा श्री वेद प्रकाश वर्मा ग्राम मदारगड विकास खण्ड हरैबारातघरवा, श्री विनोद कुमार विश्वकर्मा ग्राम पिपरा, श्री विनोद बौधरी ग्राम सहियापुर, श्री मेला राम ग्राम जैतापुर, श्री अब्दुल मुनीम धाम जैतापुर, श्री रविप्रताप सिंह ग्राम कोल्हईयाभोजपुर विकास खण्ड गैसडी, श्री महेश कुमार पुत्र श्री राम बरन ग्राम महुआ रेहराबाजार, श्री पतिराम पुत्र श्री रामफेर ग्राम पटखौली रेहराबाजार, श्री मोरई पुत्र श्री मंगल ग्राम बांकभवानीपुर गैण्डासबुजर्ग, श्री राम निवास पुत्र श्री गया प्रसाद ग्राम बाकभवानीपुर गैण्डासबुजुर्ग आदि किसान बन्धु उपस्थित थे। उक्त किसान मेले में मृदा परीक्षण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला पंचायती राज विभाग, कार्यक्रम विभाग, गन्ना विभाग, उद्यान विभाग, इफ्को, जिला समाज कल्याण विभाग, राष्ट्रीय आजीविका मिशन आदि विभागों द्वारा आकर्षक स्टाल के माध्यम से मेले में आये किसानों को मौके पर उनकी समस्याओं का निदान एवं लाभान्वित किया गया सर्व प्रथम उप कृषि निदेशक बलरामपुर द्वारा विभाग में संचालित योजनाओं के बारे में एवं कृषि निवेशों की उपलब्धता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी इसके अतिरिक्त इस समय कृषि यंत्रों का टोकन www.upagriculture.gov.ac.in दिनांक 09 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2024 तक के लिए पोर्टल खुला हुवा है किसान भाई अपने मोबाइल नंबर और किसान पंजीकरण से यंत्रों का टोकन निकाल सकते है। कृषि वैज्ञानिक श्री प्रमोद कुमार कृषि वैज्ञानिक मत्स्य द्वारा किसानों को मछली पालन के बारे में विस्तृत रूप से तकनीकी जानकारी दी गयी। श्री रविन्द्र नाथ गौतम सहायक तकनीकी प्रबन्धक हरैयासतघरवा द्वारा बीज शोधन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। श्री अनिल कुमार विषय वस्तु विशेषज्ञ उतरौला बलरामपुर संचारी रोग नियंत्रण के बारे में जानकारी दी श्री रघुनाथ वर्मा सहायक विकास अधिकारी कृषि उतरौला द्वारा कृषि यंत्रों पर टोकन प्रक्रिया के बारे में किसानों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। किसान भाइयों को मिलेट्स की खेती करने की सलाह दी एफपीओ बनाकर उसके द्वारा दिये जाने वाले लाभों के बारे में भी जानकारी दी गयी। मौके पर माननीय विधायक श्री कैलाश नाथ शुक्ल जी द्वारा प्रमोशन आफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फार इन सीटू मैनेजमेन्ट आफ काप रेज्ड्यू अन्तर्गत लाभार्थी एफपीओ के अध्यक्ष श्री राम निवास पुत्र श्री बाबूराम ग्राम मुजेहरा विकास खण्ड तुलसीपुर को माननीय विधायक श्री कैलाश नाथ शुक्ल जी द्वारा चाभी देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त माननीय विधायक श्री कैलाश नाथ शुक्ल जी बाल विकास पुष्टाहार इकाई पचपेड़वा को मेले स्टाल के माध्यम से किसानों को जानकारी के लिए प्रथम पुरस्कार, स्वास्थ्य विभाग बलरामपुर की टीम को द्वितीय पुरस्कार,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन को तृतीय पुरस्कार दिया गया एवं श्री कृष्ण प्रताप यादव पुत्र श्री श्याम सुन्दर ग्राम मतईडीह, श्री राम निवास पुत्र श्री बाबूराम ग्राम मुजेहरा, श्री जोखूराम पुत्र श्री शिवप्रसाद ग्राम गोपालपुर, श्री कृपाराम पुत्र श्री राम चन्दर ग्राग भुजेहरा, श्री तारकेश्वर पुत्र श्री छोटेलाल ग्राग विशुनपुर खैरहनिया विकास खण्ड तुलसीपुर को मिनीकिट का वितरण किया गया।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
9452137917
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know