झोला छाप डॉक्टरो से बचाने के लिए समाज के साथ-साथ देश में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा पारित राजपत्र फार्मेसी प्रैक्टिस रेगुलेशन एक्ट 2015 (PPR-2015) को उत्तर प्रदेश में भी लागू करने को लेकर प्रदेश के फार्मासिस्टों के द्वारा पूर्व में भेजे गए 5000 पत्रों का संज्ञान में लेकर यूनाइटेड वेलफेयर फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नवीन कुमार वर्मा ने उप मुख्यमंत्री/स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से मुलाकात की। जिसमें उन्होंने फार्मेसी प्रैक्टिस रेगुलेशन एक्ट 2015 को प्रदेश में लागू करने की बात को प्रमुखता से रखी। साथ में उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल में नए रजिस्ट्रेशन, नवीनीकरण व स्थानांतरण में हो रही समस्याओं और वहां पर फैले भ्रष्टाचार को भी अवगत कराया। जिसमें उपमुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि PPR-2015 प्रदेश में जल्द से जल्द लागू कर दिया जाएगा, और उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल पर त्वरित कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी| इस दौरान राष्ट्रीय कोषा ध्यक्ष रमेश बघेल, प्रदेश कोषाध्यक्ष संजीवकुमार लखनऊ जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार श्री वास्तव सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। यह जानकारी मण्डल उपाध्यक्ष जयन्त अलं कार, मण्डल सचिव संजय गुप्ता और जिलाध्यक्ष विजय विश्व कर्मा ने दी।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know