55 व्यक्तियों के बैंक खातों में भेजी गई रू. 41.15 लाख की सहायता राशि
बहराइच /ब्यूरो । जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि विभिन्न आपदाओं अन्तर्गत जिले के 55 व्यक्तियों के बैंक खातों में रू. 41 लाख 15 हज़ार की धनराशि सम्बन्धित के बैंक खातों में 01 अक्टूबर 2024 को हस्तान्तरित की गई है। तहसील कैसरगंज अन्तर्गत नदी की कटान से हुई क्षति के दृष्टिगत 12 व्यक्तियों के बैंक खातों में गृह अनुदान सहायता के रूप में रू. 96,000=00, तहसील नानपारा अन्तर्गत नदी की कटान से हुई क्षति के दृष्टिगत 17 व्यक्तियों के बैंक खातों में गृह अनुदान सहायता के रूप में रू. 13,68,000=00, तहसील महसी अन्तर्गत नदी की कटान से हुई क्षति के दृष्टिगत 07 व्यक्तियों के बैंक खातों में गृह अनुदान सहायता के रूप में रू. 8,40,000=00 तथा तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) अन्तर्गत नदी की कटान से हुई क्षति के दृष्टिगत 06 व्यक्तियों के बैंक खातों में गृह अनुदान सहायता/अहैतुक सहायता के रूप में रू. 39,000=00 की धनराशि हस्तान्तरित की गई है।
इसी प्रकार तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) अन्तर्गत अन्य आपदा के सम्बन्ध में हुई क्षति के दृष्टिगत 03 व्यक्तियों के बैंक खातों में अहैतुक सहायता के रूप में रू. 13,00,000=00, तहसील कैसरगंज अन्तर्गत अन्य आपदा के सम्बन्ध में हुई क्षति के दृष्टिगत 02 व्यक्तियों के बैंक खातों में अहैतुक सहायता/गृह अनुदान के रूप में रू. 4,65,000=00, तहसील महसी अन्तर्गत अन्य आपदा के सम्बन्ध में हुई क्षति के दृष्टिगत 06 व्यक्तियों के बैंक खातों में पशु/गृह अनुदान सहायता के रूप में रू. 57,500=00, तहसील नानपारा अन्तर्गत अन्य आपदा के सम्बन्ध में हुई क्षति के दृष्टिगत 01 व्यक्ति के बैंक खाते में गृह अनुदान सहायता के रूप में रू. 4,000=00 तथा तहसील बहराइच अन्तर्गत अन्य आपदा के सम्बन्ध में हुई क्षति के दृष्टिगत 01 व्यक्ति के बैंक खाते में गृह अनुदान सहायता के रूप में रू. 4,000=00 इस प्रकार कुल 55 व्यक्तियों के बैंक खातों में रू. 41 लाख 15 हज़ार की धनराशि हस्तान्तरित की गई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know