*आनन्द नगर पंजाबी शाह बाबा का 52 वा सालाना उर्स 29/10/2024 को मनाया जायेगा*
*सभी धर्म के लोगों की झोली भरते हैँ पंजाबी शाह बाबा का (52वा)सालाना उर्स 29/10/2024 को मनाया जायेगा*
उत्तर प्रदेश
महराजगंज आनन्द नगर रतनपुर खुर्द में हज़रत पंजाबी शाह बाबा का 52 वा सालाना उर्स रतनपुर खुर्द आनंदनगर में बडे ही अदब व एहतराम के साथ मनाया जायेगा,
हज़रत पंजाबी शाह बाबा के मज़ार पर अक़ीदत मंदो की भारी संख्या में भीड़ होती है, दूर दराज से लोग भी आतें हैँl अपनी अपनी मुरादें लेकरl
सबकी झोली भरते हैँ हज़रत पंजाबी शाह बाबाl
इस्लाम धर्म में यह अल्लाह पाक के ऐसे नेक बन्दे होते हैँ जो लोगों की शफ़रीश रब तक पहुंचाते हैँ और रब से दुवा करके अपने मुरीदो की झोली भरते हैँl
इस्लाम में इनका मर्तबा बहुत बड़ा होता है क्योंकि यह लोग सिर्फ रब के याद में अपनी पूरी ज़िन्दगी निछावर कर देते हैंl इसलिए इनको रब की कुर्बत हासिल हो जाती हैl
मजलूमों की फरियाद बारगाहे इलाही तक पहुंचाते हैंl इनके वसीले से रब सभी लोगों की दुआओं को तुरंत कबूल करता हैl
(उर्दू की तारीख 25 रबी उल आखिर को)हज़रत पंजाबी शाह बाबा की बहुत सारी करमतें हैँ जिनको कोई ब्यान नहीं कर सकताl
हज़रत पंजाबी शाह का सालाना उर्स 52 साल से लोग मनाते चले आरहे हैँl
आनंदनगर नगर वासियों के लिए यह रहमत हैँl
इनका साय करम सभी क्षेत्र वासियों पर रहता हैl
पंजाबी शाह बाबा के मजार पर हर धर्म के लोग हकीकत के साथ आते हैं आज तक पंजाबी शाह बाबा के मजार से कोई भी व्यक्ति खाली हाथ नहीं लौटा हैl
बहुत से लोग हर जुम्मे रात के दिन बाबा के मजार पर आते हैं और अपनी समस्याओं को बाबा के सामने रखते हैं सभी लोगों की मुरादे बाबा रब के बारगाह में दुआ करके पूरी करातें हैंl
पंजाबी शाह बाबा की कमेटी के द्वारा यह बताया गया है कि दूर दराज से आए हुए मेहमानों के लिए खाने-पीने व ठहरने का उच्चतम व्यवस्था रहेगाl
एडवोकेट शमसाद अहमद का कहना है कि हर साल बड़े ही अदब के साथ पंजाबी बाबा का सालाना उर्स मनाया जाता है उसी तरह इस साल भी 52वा सालाना उर्स मनाया जायेगाl
जामा मस्जिद के इमाम हाफ़िज़ शफी मोहम्मद का कहना है कि पंजाबी बाबा के मजार पर जितने अकीकत मंद लोग आते हैं सभी लोगों के लिए खाने-पीने का व्यवस्था रहता हैl
साथ ही साथ सभी लोगों की झोली भरते हैँ पंजाबी शाह बाबाl
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know