राजकुमार गुप्ता 
मथुरा: भगवान श्रीकृष्ण की पवन नगरी मथुरा शहर में एक बार फिर सुखद और अनूठी पहल की जा रही है। अपने घरों से साथ साथ जरूरतमंद लोगों के घरो को रोशन करने की तैयारियां जोरोशोरो से चल रही है। 

दीपाली पर संस्था के 350 वॉलिंटियर्स बाटेंगे जरूरतमंदों को सामान:

दीपावली पर सब अपने अपने घरों को रोशनी से भर देते है, मिठाई बंटाते है और आतिशबाजी का लुफ्त उठाते हैं। मगर हमारे बीच शहर के कुछ ऐसे लोग भी है जो इसे कुछ अलग अंदाज में मनाते हैं। दीवाली से 5 दिन पहले शहर में पहली बार 1 ही दिन में 50 हजार से ज्यादा लोगो तक जरूरत का सामान मुहैया कराएंगे। यहाँ हम बात कर रहे हैं गरीब एवं जरूरतमंदों की मसीहा संस्था गीतांजली फाउंडेशन के बारे में जिनका हर त्यौहार दुसरो को खुशियां बाँटकर ही मुकम्मल होता है। इस दीवाली संस्था के सदस्यों द्वारा दीवाली के उपलक्ष्य में 27 अक्टूबर को मिशन 50 हजार तक का लक्ष्य रखा गया है। जिसके माध्यम से गीतांजली फाउंडेशन के 350 से ज्यादा वॉलिंटियर्स द्वारा एक दिन में लगभग 50 हजार से ज्यादा जरुरतमंद परिवारों तक कपड़े, खिलौने, राशन एवं अन्य उपयुक्त का सामान पहुँचाया जाएगा। टीम द्वारा यह डोनेशन ड्राइव मथुरा एवं मथुरा के बाहर अलग अलग क्षेत्रो में की जाने वाली है। गीतांजली फाउंडेशन के सदस्यों का कहना है कुछ घर ऐसे होते है, जहाँ दीपो की रोशनी नही पहुँचती है। ऐसे जरूरतमंद गरीब परिवारों की मदद करने और उनकी अंधेरी दुनियां को रोशन करने के उद्देश्य से टीम द्वारा यह मिशन रखा गया है। दीवाली पर हम सभी के घरों से ऐसा कई सामान निकलता है, जो हमारे काम का नही होता, लेकिन किसी जरूरतमंद के काम आ सकता है। इस तरह के सामान को संस्था के सदस्यों द्वारा कलेक्ट किया जा रहा है। जिसे टीम द्वारा उपयोगी लायक बनाकर मिशन वाले दिन जरूरतमंद परिवारों तक पहुँचाकर उन्हें दीवाली का उपहार दिया जाएगा, जिससे हमारे साथ साथ उनकी दीवाली खुशियों वाली दीवाली बन सके। लगातार टीम द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो से अपील की जा रही है कि घरो से निकलने वाला सामान ना फेके, ना बेचे उसे गीतांजली फाउंडेशन को डोनेट करे, जिससे उसका सही उपयोग हो सके और किसी जरूरतमंद की दीवाली मन सके। कोई भी जुड़ सकता है गीतांजली फाउंडेशन के दीवाली मिशन से आप भी अपने उपयोग में न आ रहे पुराने सामान को डोनेट करके या फिर वॉलिंटियर्स के रूप में जुड़कर इस मिशन का हिस्सा बन सकते है, इसके लिए आप गीतांजली फाउंडेशन के हेल्पलाइन नंबर 9634219998, 9429617755 पर सम्पर्क कर सकते है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने