बनारस के कैंट स्टेशन पर पकड़ा गया 4 करोड़ का सोना, गहनों से भरा बैग लेकर युवक जा रहा था पटना
जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने वाराणसी कैंट स्टेशन पर 4 करोड़ का सोना बरामद किया है.
हिन्दीसंवाद न्यूज़ /प्रीतम प्र. शुक्ल वाराणसी: जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने वाराणसी कैंट स्टेशन पर 4 करोड़ का सोना बरामद किया है. चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म न.8 पर एक संदिग्ध व्यक्ति को देख उससे पूछताछ की गई. तलाशी में उसके बैग से सोना बरामद हुआ है. फिलहाल यह जानकारी सामने आई है कि सोना राजकोट से पटना की दुकानों पर सप्लाई किया जाता था. सोना बरामदगी की सूचना इनकम टैक्स विभाग दे दी गई है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है.
जीआरपी कैंट सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि दुर्गा पूजा व आगामी त्योहारों को देखते हुए जीआरपी और आरपीएफ द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में प्लेटफार्म न. 8 पर देखा गया. जब उससे पूछताछ शुरू हुई तो उसने अपने बैग में सोने के गहने होने की जानकारी दी. तलाशी में युवक के बैग से जो सोना निकला, उसे देखकर जीआपी और आरपीएफ के अधिकारी भी हैरान रह गए. इसकी सूचना इनकम टैक्स को भी दी गई. आईटी के अधिकारी पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ कर रहे हैं.
बताया कि बरामद सोने की कीमत 4 करोड़ 8 लाख 3 हज़ार 72 रुपये है. पकड़ा गया व्यक्ति राजकोट से माल लेकर आ रहा था और पटना के लिए उसे जाना था. पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि राजकोट में ज्वैलरी बनती है और पटना में चार-पांच दुकानों पर यह सप्लाई की जाती है. इसके पास से कुछ कागजात व जीपीएस ट्रैकर मिले हैं. जिसकी जांच इनकम टैक्स के अधिकारी कर रहे हैं. वहीं उसको वैरिफाई करने के बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी.
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know