बलरामपुर
विदित हो कि लखनऊ के के डी सिंह बाबू स्टेडियम में 17 से 19 अक्टूबर तक आयोजित हुई राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जनपद बलरामपुर के 12 सदस्य टीम ने प्रतिभा किया।
पूर्व की भांति इस बार भी बलरामपुर जनपद के 12 सदस्य टीम ने अपन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण एक रजत तथा चार कांस्य पदक अर्जित करते हुए जनपद बलरामपुर को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गौरवान्वित किया।
जनपद वापसी पर बलरामपुर ताइक्वांडो टीम के पदक विजेता खिलाड़ियों का भव्य स्वागत पहलवारा श्याम विहार कॉलोनी स्थित ताइक्वांडो इंडोर ट्रेनिंग हाल में बलरामपुर ताइक्वांडो संघ के पदाधिकारी द्वारा किया गया। 
इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बलरामपुर ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष डॉ प्रांजल त्रिपाठी  ने कहा कि हमेशा से बलरामपुर के खिलाड़ियों ने जनपद बलरामपुर को ताइक्वांडो खेल में विश्व पटल पर पहुंचाने का काम किया है।
हम विजेता खिलाड़ियों से आशा करते हैं कि  वह आने वाले फेडरेशन कप एवं जोनल राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में इसी प्रकार से जनपद का नाम रोशन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश तथा जनपद का मान बढ़ायेंगे।
विजेता खिलाड़ियों को माला पहनाकर तथा उपहार दे कर के सम्मानित किया गया। 
इस अवसर पर बलरामपुर ताइक्वांडो संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, डॉक्टर अब्दुल कयूम, डॉक्टर फसीउर्रहमान, डॉक्टर परितोष सिन्हा, आनन्द शुक्ला तथा टीम कोच कृष्ण कुमार पाल, सनदीपिका रावत एवं वरिष्ठ खिलाड़ी एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे।
पदक विजेता खिलाड़ी इस प्रकार है-
सब जूनियर बालक वर्ग -
अंश गुप्ता, 
प्रांजल गुप्ता ,
आदर्श मौर्य -स्वर्ण पदक। 
अरहम रहमान -रजत पदक।
हितेंद्र सिंह तथा अनमोल पटेल- कांस्य पदक।

कैडेट बालिका वर्ग- यशी पहवा- स्वर्ण पदक। 
साक्षी सिद्धार्थ -
कांस्य पदक।

कैडेट बालक वर्ग में -
युग पहला  ने कांस्य  पदक अर्जित किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने