औरैया // दीपावली पर जिले भर के सभी 12 थानों में आतिशबाजी के बाजार के लिए 32 से ज्यादा जगहों की पहचान की गई है यह सभी स्थान आबादी से दूर के इलाके खुले मैदान में हैं हादसा या अनहोनी से बचने के लिए अग्निशमन विभाग ने सुरक्षा की पुख्ता तैयारी का खाका तैयार कर लिया है, इस बार भी पहले की तरह जिले में अलग-अलग जगहों पर आतिशबाजी बाजार का चयन कर लिया गया है सुरक्षा के तहत यह सभी बाजार आबादी से दूर खुली जगहों पर बनाए जाने हैं चूंकि आतिशबाजी के बाजार में बारूद की भरमार होगी, ऐसे में कोई अनहोनी या हादसा न हो, इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं जिला अग्निशमन विभाग ने बाकायदा सभी बाजार के लिए ड्यूटी तय कर दी है किस बाजार में कितने सुरक्षाकर्मी रहेंगे, इसका खाका तैयार करके ड्यूटी का आवंटन कर दिया गया है।

:- जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित जगह पर ही आतिशबाजी की दुकानें लगेंगी :- 

औरैया कोतवाली - नुमाइश मैदान और करमपुर
दिबियापुर थाना - माखनपुर रोड, नुमाइश मैदान, नहर पटरी, कंचौसी, असेनी
फफूंद थाना - पाता, नुमाइश मैदान, रामलीला मैदान
अजीतमल थाना - जमुनादास पार्क, पशु मेला बाजार भीखेपुर, बकरा मंडी बाबरपुर, दंगल मैदान अटसू, मुरादगंज, बल्लापुर
बिधूना थाना - नदी पुल तिराहा, रूरूगंज
बेला थाना - मुर्गा मंडी, याकूबपुर, मलहोसी
सहार थाना - सहार कस्बा, सौंथरा अड्डा
सहायल थाना - बंबा पटरी लहरापुर, सहायल कस्बा, शिवगंज मैदान
अछल्दा थाना - नगरिया मोड़ अछल्दा, लिधौरा, नहर पटरी अछल्दा
कुदरकोट थाना - कुदरकोट में खाली स्थान पर, वैवाह में खाली स्थान पर
ऐरवाकटरा थाना - बीआरसी मैदान, उमरैन, बरौनाकला
अयाना थाना - सब्जी मंडी अयाना

:- आतिशबाजी बाजार में सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम रहेंगे :-

औरैया नुमाइश मैदान में चार सदस्यीय टीम फायर टेंडर के साथ मुस्तैद रहेगी।
अजीतमल में हादसे से हर तरीके से निपटने के लिए चार सदस्यीय टीम रहेगी।
फफूंद के नुमाइश मैदान में फायर ट्रेंड की सभी सुविधा के साथ चार सदस्यीय टीम रहेगी।
बिधूना में नदी तिराहा पुल पर तीन सदस्यीय टीम फायर टेंडर के साथ मौजूद रहेगी।
दिबियापुर के नुमाइश मैदान पर दो सदस्यीय टीम फायर टेंडर के साथ रहेगी।
सहार में दो सदस्यीय टीम बुलेट बाइक यंत्रों के साथ मुस्तैद रहेगी।
मुरादगंज, बाबरपुर, एरवाकटरा और बेला के मुर्गा मंडी में एक-एक कर्मचारी दो-दो फायर स्टिंग्यूसर के साथ रहेगा मुख्य अग्निशमन अधिकारी तेजवीर सिंह ने बताया कि दीपावली पर जिन जगहों पर आतिशबाजी का बाजार लगाया जाना है, वहां सुरक्षा के लिए विभाग की ओर से खाका तैयार हो चुका है बाजार की क्षमता के मुताबिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी है, वाहन और उपकरण भी उपलब्ध रहेंगे दुकानदारों को भी फायर स्टिंग्यूसर रखने को कहा गया है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने