जिले के कुल 31गन्ना डाइरेक्टर के पदों के लिए 53 डिलीगेट्स ने ठोंकी दावेदारी 

बलरामपुर/
जिले के बलरामपुर, तुलसीपुर और उतरौला सहित तीन सहकारी गन्ना विकास समिति मे आजकल चुनावी माहौल पूरे रंग मे है।
आज गन्ना गन्ना समिति द्वारा गन्ना डायरेक्टर पद के लिए नामांकन की तिथि निर्धारित थी जिसको लेकर सुबह से जिला मुख्यालय के गन्ना समिति मे सम्बंधित लोगो की भीड़ लगनी शुरू हो गई हलाकि समिति भवन निर्माणाधीन है फिर भी चुनाव से जुड़े लोग सड़क पर व आस पास खडे होकर रणनीति तय करते देखे गए।
जिले की तीनों गन्ना सहकारी समितियों के कुल 31 गन्ना डायरेक्टर के पदों के लिए 53 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं। शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच होंगी वहीँ  14 अक्टूबर को नाम वापसलेने की व 16 अक्टूबर को मतदान की तिथि निर्धारित है। 
गन्ना समिति के चुनाव के लिये नियुक्त निर्वाचन अधिकारी बलरामपुर राजेन्द्र बहादुर  के अनुसार सहकारी गन्ना विकास समिति बलरामपुर में कुल 11 डायरेक्टर क्षेत्र हैँ इसके लिए निर्धारित समय तक 25 लोगों के नामांकनपत्र प्राप्त हुए हैँ।
बलरामपुर क्षेत्र के लखमा, सिरसिया, खगईजोत व गैंजहवा सहित चार क्षेत्र में एकल नामांकन ही प्राप्त हुआ है जिससे यहाँ मतदान नहीं होगा ।
बाकी सात क्षेत्रो पर आज दो या तीन लोगों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं इससे यहाँ चुनाव होना तय हैँ ।  वहीँ जिले के दुसरे क्षेत्र तुलसीपुर समिति में चुनाव प्रभारी तहसीलदार घासीराम ने बताया कि यहाँ 11 डायरेक्टर क्षेत्रों के लिए कुल 12 नामांकन पत्र दाखिल किये गये हैँ । इस क्षेत्र के पुरैना सीट को छोड़कर बाकी अन्य स्थानों पर एकल नामांकन हुआ है। इसलिए पुरैना के लिए मतदान हो सकता हैँ यदि निर्धारित तिथि तक नाम वापसी न ली गई।
वहीँ तीसरे क्षेत्र उतरौला में नौ डायरेक्टर के पद हैँ इन क्षेत्रों के लिए आज शाम तक कुल 16 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं। इसमें पांच स्थानों पर एकल नामांकन हुए है। यहाँ के रेड़वलिया क्षेत्र में पांच लोगों ने नामांकन किया है यहाँ पर्चे वैध पाए गए और समय सीमा तक पर्चे वापस न हुए तो चुनाव तय है। 
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 11 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच, 14 को नाम वापसी के बाद जिन स्थानों पर एक से अधिक नामांकन रहेंगे वहां पर 16 अक्टूबर को डायरेक्टर पद के लिए चुनाव होगा।
वहीँ 17 अक्टूबर को अध्यक्ष पद पर चुनाव होना है।
सूत्रों की माने तो भाजपा के इस चुनाव मे दखल दे देने से स्थिति बिलकुल साफ नजर आ रही हैँ। हलाकि अभी तक भाजपा ने किसी भी प्रत्याशी के नाम की अधिकारिक घोषणा नहीं की हैँ लेकिन ऐसा माना जा रहा हैँ कि ज्यादतर डाइरेक्टर व गन्ना समिति के अध्यक्ष पद के लिए प्रत्यशियों का नाम घोषित होना औपचारिकता मात्र है। सूत्रों के अनुसार पूर्व चेयरमैन को ही भाजपा का प्रत्याशी बनाया जा सकता है अब ऐसे चुनाव मे सत्ताधारी दलों के दखल के बाद स्थिति साफ ही हो जाती हैँ 
फिलहाल आज डाइरेक्टर के पद के लिए नामांकन हुआ हैँ अभी नाम वापसी के लिए गुणा गणित लगना बाकी हैँ फिर चेयरमैन के पद के लिए स्थिति बनी तो चुनाव होगा नहीं तो निर्विरोध निर्वाचन के विकल्प खुले हैँ।


उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़ 
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने