डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचन नामावलियों का आलेख्य का प्रकाशन दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को किया जाएगा।
दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि दिनांक 29 अक्टूबर 2024 से 28 नवंबर 2024 तक निर्धारित की गई है।
अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 के आधार पर 29 अक्टूबर 2024 से 28 नवंबर 2024 तक चलने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत युवा मतदाताओं एवं छात्र-छात्राओं के नाम अधिक से अधिक संख्या में मतदाता सूची में सम्मिलित करने पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
इसी क्रम में जनपद में मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का शुभारंभ कल दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को एमएलके पीजी कॉलेज से समय 12:00 बजे किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ऐसे युवा जिनकी आयु 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष हो रही है अथवा हो गई है और उनका नाम फोटो युक्त निर्वाचक नामावली में सम्मिलित नहीं है। ऐसे युवा निर्धारित प्रारूप 06 पर पासपोर्ट फोटो सहित आयु प्रमाण पत्र की छाया प्रति संबंधित विधानसभा क्षेत्र के उप जिलाधिकारी / निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अथवा तहसीलदार /सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
9452137917
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know