महाकुम्भ-2025 के अंतर्गत कुम्भ समिट का आयोजन रंगारंग कार्यक्रमों के साथ 1090 चौराहे पर सम्पन्न हुआ

जनमानस एवं युवा पीढ़ी महाकुम्भ की विरासत एवं संस्कृति से जुड़कर पुण्य लाभ प्राप्त करें

 लखनऊ : 09 अक्टूबर, 2024

विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुम्भ-2025 के अंतर्गत संस्कृति विभाग द्वारा प्रदेश के समस्त मण्डलों में कुम्भ समिट आयोजन के अंतर्गत आज मरीन ड्राइव 1090 चौराहा गोमतीनगर लखनऊ में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तथा कुम्भ पर आधारित प्रदर्शनी भी लगायी गयी। इस आयोजन का उद्देश्य महाकुम्भ की गरिमा से अधिक से अधिक युवाओं और विद्यार्थियों को जोड़ना है। क्योंकि, यह दुनिया का सबसे बड़ा सांस्कृतिक, अध्यात्मिक आयोजन है।
संस्कृति विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मण्डलीय स्तर, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के अंतर्गत कल लखनऊ मण्डल में कुम्भ समिट का शुभारम्भ प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने किया था। साथ में प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति श्री मुकेश कुमार मेश्राम की गरिमामयी उपस्थिति रही। आज दूसरे दिन 1090 चौराहे पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य आम जनता को सांस्कृतिक-अध्यात्मिक परम्परा व धरोहर के साथ जोड़ा जा सके। इस कार्यक्रम में जनमानस को कला प्रस्तुतियों, कलाकृतियों एवं धार्मिक विरासत से जोड़कर पुण्य लाभ अर्जित कराने का अवसर प्रदान किया जा रहा है।
आज देर रात्रि तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत काव्य पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें बाल-युवा कवि कुम्भ के अंतर्गत काव्याश्री, सारांश तिवारी, ईशान देवी, शेखर त्रिपाठी अपनी रचनाओं से श्रोताओं को भावविभोर किये। इसके अलावा सुश्री मीनू ठाकुर, त्रिलोक रक्षणी नृत्य नाटिका प्रस्तुति की गई। कुम्भ गाथा गायन शरद अनुरागी महोबा, इण्डियन आइडल स्टार रूपम भरनारिया मुम्बई तथा लोक गायन एवं भक्ति गायन किया गया। इस अवसर पर कुम्भ की परम्परा पर आधारित एक प्रदर्शनी भी लगायी गयी थी।
इस अवसर पर भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय की कुलपति माण्डवी सिंह, विधान परिषद सदस्य, अन्य गणमान्य नागरिक तथा संस्कृति विभाग के सहायक निदेशक श्री राजेश कुमार अहिरवार एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने